उज्जैन। चुनाव आचार संहिता लागू होते ही महाकालेश्वर मंदिर समिति ने महाकाल में भस्मारती और दर्शन के लिए जनप्रतिनिधियों की प्रोटोकाल व्यवस्था को बंद कर दिया है। अब नेताओं को भी इसके लिए आम श्रद्धालुओं की तरह प्रवेश मिल पाएगा। उल्लेखनीय है कि महाकालेश्वर मंदिर में आम श्रद्धालुओं को दर्शन करने के लिए घंटों कतार में खड़ा रहना पड़ता है लेकिन राजनीतिक दल से जुड़े नेताओं को यहाँ महाकाल दर्शन से लेकर भस्मारती में शामिल होने के लिए प्रोटोकाल के तहत कोटे की सुविधा दी जाती है।
अभी भी एडवांस बुकिंग चल रही भस्मारती की
आचार संहिता के चलते भले ही भस्मारती और दर्शन में जनप्रतिनिधियों का प्रोटोकाल बंद कर दिया गया हो, बावजूद इसके भस्मारती की ऑनलाईन बुकिंग अभी भी महाकाल मंदिर के पोर्टल की वेबसाईट पर फुल चल रही है। गत मई माह के लिए भी भस्मारती दर्शन की ऑनलाईन बुकिंग अप्रैल महीने के अंतिम सप्ताह में ही फुल हो गई थी। अभी भी यही स्थिति है। उल्लेखनीय है कि भस्मारती दर्शन के लिए ऑनलाईन बुकिंग हेतु 500 सीटों का कोटा निर्धारित है। जबकि 350 सीटों पर ऑफलाईन बुकिंग सीधे काउंटर से होती है। अगले हफ्ते तक के लिए वेबसाईट पर महाकाल भस्मारती की ऑनलाईन बुकिंग हो चुकी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved