img-fluid

भास्कर का अकाउंट पहले सस्पेंड.. फिर हैक हुआ, क्यों किया X सस्पेंड ?

February 01, 2025

मुंबई। X सस्पेंड (X suspend) किए जाने के एक दिन बाद स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) का X हैंडल हैक हो गया। बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने एक इंस्टा पोस्ट करके फैंस को इस बारे में बताया था कि कॉपीराइट नियमों का उल्लंघन करने के चलते उनका X हैंडल सस्पेंड कर दिया गया है। उन्होंने कुछ स्क्रीनशॉट भी साझा किए थे जिनमें उन्होंने दिखाया था कि किस तरह की पोस्ट डालने पर यह एक्शन हुआ और माइक्रोब्लॉगिंग साइट की टीम ने इस मामले पर क्या प्रतिक्रिया दी है। लेकिन फिर बाद में उन्होंने यह पोस्ट करके फैंस को चौंका दिया कि उनका अकाउंट ही हैक किया जा चुका है।

पहले सस्पेंड हुआ, फिर हैक हो गया अकाउंट
स्वरा भास्कर ने अपनी इंस्टा पोस्ट में लिखा- और अब मेरा ट्विटर/X अकाउंट हैक कर लिया गया है। स्वरा भास्कर ने कई स्लाइड में फैंस को यह पूरी कहानी समझाने की कोशिश की और लिखा- मेरे X हैंडल के साथ और ज्यादा ड्रामा हो गया है। स्वरा भास्कर ने बताया कि उन पर कॉपीराइट नियमों का उल्लंघन करने का चार्ज था, लेकिन जब उन्होंने अकाउंट रीगेन करने की कोशिश की तो उनका ‘टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन’ बंद कर दिया गया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Swara Bhasker (@reallyswara)



क्यों सस्पेंड किया गया था एक्ट्रेस का अकाउंट
एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट में लिखा, “मेरे दो ट्वीट से 2 तस्वीरों को कॉपीराइट नियम नहीं मानने के लिए मार्क किया गया है। जिसके आधार पर मेरा X हैंडल लॉक/डिसेबल कर दिया गया है। मैं अब इसे एक्सेस नहीं कर पा रही हूं और आपकी टीम ने परमानेंट सस्पेंशन को अप्रूव कर दिया है। स्वरा भास्कर ने पोस्ट में दिखाने की कोशिश की है कि जिन 2 पोस्ट को X ने उन्हें रिव्यू करने को कहा और जिनके आधार पर कॉपीराइट नियमों का उल्लंघन करने की बात कही वो कौन सी हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Swara Bhasker (@reallyswara)



स्वरा भास्कर ने इंस्टा पर साझा कीं वो 2 पोस्ट

पहली तस्वीर में एक छोटी बच्ची हाथ में भारतीय राष्ट्रीय ध्वज धामे नजर आ रही है। इस बच्ची के चेहरे को स्वरा भास्कर ने हर्ट इमोजी बनाकर ढंक दिया है और ऊपर ‘हैप्पी रिपब्लिक डे’ लिखा है। वहीं दूसरी पोस्ट में ऑरेन्ज बैकग्राउंड पर स्वरा भास्कर ने गांधी हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं लिखा है। एक्ट्रेस ने इसमें नीचे 30 जनवरी की डेट लिखी है। स्वरा भास्कर की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने फरवरी 2023 में फहाद अहमद से शादी की थी और उनकी एक बेटी है जिसका नाम राबिया है।

Share:

दिल्ली फतह को नड्डा ने बनाई नई रणनीति, BJP ने हर मंडल में एक सांसद को सौंपी जिम्मेदारी

Sat Feb 1 , 2025
नई दिल्‍ली । दिल्ली (Delhi)के विधानसभा चुनाव(assembly elections) में शनिवार से राजग के सभी सांसद मोर्चे प्रचार (Front propaganda)करेंगे। राजग के सांसदों ( MPs)के साथ भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा(BJP President JP Nadda) की बैठक में यह फैसला किया गया है। हर मंडल में एक सांसद को जिम्मेदारी सौंपी गई है। सांसद एक से 3 फरवरी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved