मुंबई। कॉमेडियन भारती सिंह (Comedian Bharti Singh) ने अपने फैंस को खुशखबरी दे दी है. भारती सिंह (Bharti Singh) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रेग्नेंसी की जानकारी(informed about pregnancy) दी है. उन्होंने खुद इस बात का ऐलान बड़ी खुशी के साथ किया है कि वो अब उनके घर में जल्द ही नन्हा मेहमान आना वाला है.
भारती सिंह (Bharti Singh) से अक्सर उनके फैंस ये सवाल करते रहते हैं कि वो गुड न्यूज़ कब सुना रही हैं? भारती सिंह (Bharti Singh) खुद भी अक्सर मां बनने को लेकर अपनी खिंचाई करती रहती हैं. लेकिन अब कॉमेडियन सच में फैंस को गुड न्यूज़ देनी वाली हैं. जी हां, भारती और हर्ष के घर जल्द किलकारियों गूंजने वाली हैं.
भारती सिंह (Bharti Singh) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘ये था हमारा सबसे बड़ा सरप्राइज, रुके क्यों हो… कर दो अब सब्सक्राइब.’ भारती के इस पोस्ट पर अब सेलेब्स लेकर आम लोग भी उन्हें बधाइयां दे रहे हैं. आज सुबह ही मीडिया में खबरें आई थीं कि यह भारती की अभी शुरुआती स्टेज है, इसलिए उन्होंने अपने सभी कामों को रोक दिया है. इतना ही नहीं वह अब घर से बाहर तक नहीं निकल रही हैं. खबरों में ये भी बताई गई थी कि स्वस्थ गर्भावस्था के लिए कॉमेडियन ने अपना वजन कम किया था.
आपको बता दें कि भारती और हर्ष टीवी इंडस्ट्री के जानेमाने कॉमेडियन और एंकर हैं. फिलहाल भारती कपिल शर्मा के शो द कपिल शर्मा शो में नज़र आ रही हैं. हाल ही में ये कपल बिग बॉस 15 में भी नजर आया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved