img-fluid

Bharti Singh का खुलासा, The Kapil Sharma Show में हो रही पैसों की कटौती

July 23, 2021

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show ) इस समय कमबैक धमाकेदार चल रहा है, लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर खबरें चल रही हैं कि ‘द कपिल शर्मा शो’ में इस बार पहले से बहुत कम फीस दी जा रही है। वहीं इस शो में कॉमेडियन क्वीन भारती सिंह (Comedian Queen Bharti Singh) का हर अंदाज उनके फैंस को खूब भाता है। वह फैंस के दिलों पर राज करती हैं। भारती ने अब एक बड़ी जानकारी देते हुए बताया कि कई शोज में उनकी फीस में भारी कटौती की जा रही है।

कॉमेडियन क्वीन भारती का कहना कि रियलिटी शो डांस दीवाने के लिए और द कपिल शर्मा शो के लिए कम पेमेंट मिल रही है, लेकिन वह खुश हैं। भारती ने कहा कि पिछले साल एक समय ऐसा था, जब उन्होंने कम पैसों में काम करने पर भी विचार किया था, क्योंकि उस समय सब कुछ लॉकडाउन में था। एक इंटरव्यू में भारती सिंह ने कहा कि मुझे लगता है कि जब किसी को भी पेमेंट कट करके देने के बारे में कहा जाता है तो उन्हें शॉक जरूर लगता है। मैंने भी इसपर काफी नेगोशिएट किया, हालांकि, जब मैंने हाल ही के समय को देखा और पिछले वर्ष में जो कुछ भी सामने आया, उस पर विचार किया, तो मुझे एहसास हुआ कि इतना काम बंद हो गया है।



उन्होंने आगे कहा कि टीवी और शोज़ को स्पॉन्सर्स नहीं मिल रहे हैं, तो चैनल कहां से पैसा लाएं? हर कोई अपने पैरों पर दोबारा खड़ा होना चाहता है। भारती सिंह का कहना है कि इतने साल हम एक चैनल पर काम करते हैं और वो हमारी हर बात मानते हैं। तो आज जब वो सामने से मदद मांग रहे हैं, तो मुझे नहीं लगता कि किसी भी आर्टिस्ट ने मना किया होगा। जब चीजें नॉर्मल थीं, तब वे हमारी सुनते थे और हर रिक्वेस्ट और डिमांड को पूरा करते थे। भारती सिंह की बात करें तो वह द कपिल शर्मा शो जैसे कॉमेडी शो करके घर-घर में अपनी खास जगह बना चुकी है।

Share:

Rakesh Singh को रीवा से हटाया, Raja Pataria बने नए प्रभारी

Fri Jul 23 , 2021
अजय सिंह की नाराजगी का असर भोपाल। कांग्रेस नेता अजय सिंह (Congress leader Ajay Singh) की नाराजगी काम कर गयी। चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी (Chaudhary Rakesh Singh Chaturvedi) को रीवा से हटा दिया गया है। पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) ने अब उनकी जगह बुंदेलखंड के वरिष्ठ नेता राजा पटैरिया (Senior leader Raja […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved