कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show ) इस समय कमबैक धमाकेदार चल रहा है, लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर खबरें चल रही हैं कि ‘द कपिल शर्मा शो’ में इस बार पहले से बहुत कम फीस दी जा रही है। वहीं इस शो में कॉमेडियन क्वीन भारती सिंह (Comedian Queen Bharti Singh) का हर अंदाज उनके फैंस को खूब भाता है। वह फैंस के दिलों पर राज करती हैं। भारती ने अब एक बड़ी जानकारी देते हुए बताया कि कई शोज में उनकी फीस में भारी कटौती की जा रही है।
कॉमेडियन क्वीन भारती का कहना कि रियलिटी शो डांस दीवाने के लिए और द कपिल शर्मा शो के लिए कम पेमेंट मिल रही है, लेकिन वह खुश हैं। भारती ने कहा कि पिछले साल एक समय ऐसा था, जब उन्होंने कम पैसों में काम करने पर भी विचार किया था, क्योंकि उस समय सब कुछ लॉकडाउन में था। एक इंटरव्यू में भारती सिंह ने कहा कि मुझे लगता है कि जब किसी को भी पेमेंट कट करके देने के बारे में कहा जाता है तो उन्हें शॉक जरूर लगता है। मैंने भी इसपर काफी नेगोशिएट किया, हालांकि, जब मैंने हाल ही के समय को देखा और पिछले वर्ष में जो कुछ भी सामने आया, उस पर विचार किया, तो मुझे एहसास हुआ कि इतना काम बंद हो गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved