img-fluid

भारती सिंह ने बेटे के जन्म के 12 दिन बाद काम पर की वापसी, कही ये बड़ी बात

April 15, 2022


मुंबई। भारती सिंह कुछ दिनों पहले ही मां बनी थीं और उन्होंने इसी वजह से शो हुनरबाज को होस्ट करने से ब्रेक ले लिया था। लेकिन अब 12 दिन बाद ही भारती ने काम पर वापसी कर ली है। सेट पर भारती ने मीडिया फोटोग्राफर्स से बातचीत की।

भारती कहती हैं कि मैं आज बहुत रोई हूं क्योंकि 12 दिन का बेटा है और मुझे काम पर आना पड़ा। लेकिन क्या करें काम तो काम ही है। इसके बाद भारती कहती हैं कि आप सभी को मिठाई खिलानी है मैंने अभी। भारती के चेहरे पर खुशी के साथ-साथ सच में बच्चे को घर छोड़ने की मायूसी दिख रही थी।


भारती से फिर आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी को लेकर भी सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि बहु-बहुत बधाई। उन्होंने हमें भी बुलाया था, लेकिन हम नहीं गए क्योंकि बच्चा अभी छोटा है। फैंस भारती की तारीफ कर रहे हैं। वीडियो के कमेंट सेक्शन में आप देखेंगे कि सभी भारती की डेडिकेशन और उनके इस स्ट्रॉन्ग डिसिजन को सपोर्ट कर रहे हैं। इसके साथ ही सभी भारती पर प्यार भी बरसा रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

बता दें कि भारती ने शो हुनरबाज में प्रेग्नेंसी के आखिरी दिन तक काम किया था। इतना ही नहीं वह पहली भारती एंकर और होस्ट थीं जिन्होंने प्रेग्नेंसी में भी होस्टिंग और एंकरिंग की। भारती के इस डेडिकेशन की शो हुनरबाज के जज करण जौहर, परिणीति चोपड़ा और मिथुन चक्रवर्ती भी तारीफ करते थे। भारती के जाने के बाद शो को उनकी जगह टीवी एक्ट्रेस सुरभि चांदना होस्ट कर रही थीं। सुरभि, हर्ष लिंबाचिया के साथ शो होस्ट करती थीं।

Share:

हिमाचल प्रदेश में फ्री घोषणाओं पर 'आप' का भाजपा पर पलटवार, कहा : घोषणाएं सिर्फ केजरीवाल मॉडल की नकल

Fri Apr 15 , 2022
नई दिल्ली । हिमाचल प्रदेश में (In Himachal Pradesh) फ्री घोषणाओं पर (On Free Announcements) आम आदमी पार्टी (AAP) ने भाजपा (BJP) पर पलटवार (Hit Back) करते हुए कहा (Said) कि यह केजरीवाल मॉडल की नकल (Copy of Kejriwal Model) करने की कोशिश हैं और उनकी हार का एक खौफ है । हिमाचल प्रदेश के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved