img-fluid

पति को मारने भारती सिंह ने उठाई चप्पल, ये देखकर लोगों ने किया ऐसा रिएक्‍शन

January 02, 2022

मुंबई। बिग बॉस 15(Bigg Boss 15) अपने फिनाले के बेहद करीब है और ऐसे में शो को और ज्यादा धमाकेदार बनाने के लिए मेकर्स रोज कुछ नया करने की कोशिश कर रहे हैं। घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स टास्क को मजेदार बनाने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं कर रहे हैं, जिस वजह से मेकर्स वीकेंड का वार (Weekend Ka Vaar) को ज्यादा से ज्यादा पॉपुलर बनाने की कोशिश में लगे रहते हैं। हर हफ्ते वीकेंड का वार(Weekend Ka Vaar) में कई सेलेब्स आते हैं। इस बार भी ऐसा ही हुआ। कॉमेडियन भारती सिंह (Comedian Bharti Singh) और उनके पति हर्ष लिंबाचिया (Harsh Limbachiyaa) अक्सर वीकेंड का वार (Weekend Ka Vaar) में आते हैं और घर में कॉमेडी का तड़का लगाते हैं लेकिन इस बार जब हर्ष लिंबाचिया (Harsh Limbachiyaa) और भारती सिंह (Bharti Singh) घर में आए, तब वह खुद ही कंटेस्टेंट्स के सामने लड़ते दिखे। इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे की खूब किरकिरी की। इतना ही नहीं, भारती सिंह (Bharti Singh) ने तो हर्ष लिंबाचिया (Harsh Limbachiyaa) के लिए चप्पल तक उठा ली थी, जिसे देख कर कंटेस्टेंट्स तक हैरान रह गए।



हुआ ये कि बिग बॉस 15 के घर में आकर हर्ष लिंबाचिया और भारती सिंह घर में मौजूद हर कंटेस्टेंट के साथ मस्ती मजाक कर रहे थे। इस दौरान वह दोनों मिलकर कंटेस्टेंट्स की खिल्ली भी उड़ा रहे थे। इसी बीच भारती सिंह और हर्ष मिलकर करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की बात करते हैं और कहते हैं कि इस घर में जोड़ियां बनती हैं। इसके बाद हर्ष ये भी कहते हैं कि उनका भारती संग अपनी जोड़ी देखकर मूड ही खराब हो जाता है।
इस दौरान हर्ष भारती के लिए ढोल शब्द का इस्तेमाल करते हैं, जिसके बाद ही भारती अपने पति हर्ष को चप्प्ल से मारने की बात करती हैं। वह हर्ष के पैर पर धीरे से चप्पल मारती हैं और कहती हैं कि अगर तुमने ढोल से शादी की है तो मैंने पिपड़ी से शादी कर ली।
इससे पहले भारती सलमान खान के साथ स्टेज पर भी शामिल होती हैं। इस दौरान उन दोनों के साथ अभिनेता धर्मेंद्र भी वहीं पर होते हैं। इस मौके पर भारती सभी के साथ खूब मस्ती मजाक करती हैं। भारती खुद को धर्मेंद्र की बसंती कहती हैं। इसके बाद वह घर में मौजूद सभी फीमेल कंटेस्टेंट्स के बीच एक टास्क करवाती हैं, जिससे वह धर्मेंद्र के लिए एक सही बसंती की तलाश कर सकें।
भारती घर में मौजूद तेजस्वी प्रकाश से गाना गाने के लिए कहती हैं तो तेजस्वी बेहद ही शानदार गाना गाती हैं। इसके बाद राखी और शमिता शेट्टी डांस करते हैं। इन दिनों के बाद स्टेज पर भारती सिंह भी डांस करती हैं और खुद को असली बसंती बताती हैं।

Share:

मुंबई में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 6347 मिले नए केस, ओमिक्रॉन वैरिएंट ने भी तेजी से पसारे पैर

Sun Jan 2 , 2022
मुंबई । देश में कोरोना की तीसरी लहर (third wave of corona) ने दस्तक दे दी है. सभी राज्यों में अब मामले फिर तेज गति से बढ़ने लगे हैं. सबस ज्यादा खराब स्थिति मुंबई, दिल्ली, बंगाल, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु (Mumbai, Delhi, Bengal, Kerala, Karnataka, Tamil Nadu) में देखने को मिल रही है. रोज नए रिकॉर्ड […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved