• img-fluid

    भारती एयरटेल ने नोकिया को दिया अरबों डॉलर का ठेका

  • November 20, 2024

    डेस्क। भारत की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी (Telecom Company) भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने फिनलैंड की टेलीकॉम इक्विपमेंट कंपनी नोकिया (Nokia) को अरबों डॉलर (Billion Dollar) का ठेका दिया है। भारती एयरटेल द्वारा नोकिया को दिया गया ये कॉन्ट्रैक्ट कई सालों तक चलेगा। दोनों कंपनियों के बीच हुई इस डील के तहत नोकिया भारत (India) के प्रमुख शहरों और राज्यों में 4G और 5G डिवाइस लगाएगी। कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार, नोकिया अपने 5G एयरस्केल पोर्टफोलियो से इक्विपमेंट लगाएगी। इनमें बेस स्टेशन, बेसबैंड यूनिट्स और विशाल एमआईएमओ रेडियो की लेटेस्ट जनरेशन शामिल है, जो सभी इसकी ऊर्जा-कुशल ‘रीफशार्क सिस्टम-ऑन-चिप तकनीक’ द्वारा संचालित हैं।


    बयान में कहा गया है, “नोकिया को भारती एयरटेल द्वारा प्रमुख भारतीय शहरों और राज्यों में 4G और 5G नेटवर्क एक्सपेंशन प्लान के तहत डिवाइस लगाने के लिए कई सालों के लिए कई अरब डॉलर का एक्सपेंशन कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है।” ये समाधान एयरटेल के नेटवर्क को असाधारण 5G क्षमता और कवरेज के साथ बढ़ाएंगे और इसके नेटवर्क डेवलपमेंट को सपोर्ट करेंगे। दोनों कंपनियों के बीच हुई इस डील के तहत नोकिया मल्टीबैंड रेडियो और बेसबैंड डिवाइस के साथ एयरटेल के मौजूदा 4G नेटवर्क को भी आधुनिक बनाएगी, जो 5G नेटवर्क को भी सहयोग कर सकते हैं।

    देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल के वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर गोपाल विट्टल ने कहा, “नोकिया के साथ ये रणनीतिक साझेदारी हमारे नेटवर्क इंफ्रा को भविष्य के लिए सुरक्षित बनाएगी और ग्राहकों को यूनिक यूजर एक्सपीरियंस प्रदान करेगी। ये पार्टनरशिप ऐसा नेटवर्क भी उपलब्ध कराएगी जो पर्यावरण अनुकूल होगा।” नोकिया के प्रेसिडेंट और सीईओ पेक्का लुंडमार्क ने कहा कि ये रणनीतिक समझौता भारत में कंपनी की उपस्थिति को और मजबूत करेगा। साथ ही एयरटेल के साथ इसका लॉन्ग टर्म सहयोग भी मजबूत होगा।

    Share:

    पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में आत्मघाती हमला, 12 जवानों की हुई मौत; कई घायल

    Wed Nov 20 , 2024
    पेशावर। पाकिस्तान (Pakistan) के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) प्रांत में एक बार फिर सुरक्षाकर्मियों (Security Personnel) को निशाना बनाया गया है। यहां एक आत्मघाती हमलावर (Suicide Bomber) ने विस्फोटकों से लदे वाहन को संयुक्त जांच चौकी से टकरा दिया, जिससे 12 सुरक्षाकर्मी मारे (Soldiers Killed) गए। सेना ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved