भोपाल। भाजपा हाईकमान के निर्देश पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को चुनाव की दृष्टि से पार्टी के असंतुष्ठ एवं बुर्जुग नेताओं को मनाने और उनसे चर्चा करने की जिम्मेदारी सौंपी है। जिसमें 14 नेताओं को जिला भ्ीा आवंटित कर दिए हैं, कुछ नेताओं ने बैठकें करना भी शुरू कर दिया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल भार्गव को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के अभेद छिंदवाड़ा को भेदने की जिम्मेदारी सौंपी है। पार्टी सूत्र बताते हैं कांग्रेस के गढ़ वाले जिलों का जिम्मा हाईकमान के कहने पर तय किया है। जिसमें गोपाल भार्गव को छिंदवाड़ा का दायित्स सौंपने का जिम्मा भी हाईकमान की मंशानुरूप सौंपा गया है। इससे पहले भार्गव विधानसभा उपचुनाव में भी अपनी संगठन कुशलता का परिचन दे चुके हैं। उन्होंने पृथ्वीपुर, बड़ा मलहरा और सुरखी उपचुनाव का प्रभारी बनाया गया था। जिसमें से कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाले पृथ्वीपुर को भाजपा ने जीता था। भार्गव की इसी राजनीतिक चतुराई की वजह से उन्हें छिंदवाड़ा का प्रभार सौंपा गया है।
हाईकमान की प्राथमिकता में है छिंदवाड़ा
कमलनाथ छिंदवाड़ा भाजपा हाईकमान की प्राथमिकता में है। यही वजह है कि गृह मंत्री अमित शाह खुद छिंदवाड़ा का दौरा करके जमीनी हकीकत का जायजा ले जा चुके हैं। शाह के दौरे के बाद हाईकमान ने भार्गव को छिंदवाड़ा की सियासी कमान सौंप दी है। मप्र में बेशक भाजपा की सरकार है, लेकिन छिंदवाड़ा कांग्रेस का गढ़ हैं। क्योंकि जिले की सभी सातों सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है। प्रदेश की 29 में से एक मात्र छिंदवाड़ा लोकसभा सीट भी कांगे्रस के पास हैं। यहां से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ सांसद हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved