img-fluid

भरतपुर मेडिकल शिक्षा का हब बने : डॉ. सुभाष गर्ग

November 18, 2023

भरतपुर । कांग्रेस समर्थित राष्ट्रीय लोकदल प्रत्याशी (Congress supported Rashtriya Lok Dal Candidate) डॉ. सुभाष गर्ग (Dr. Subhash Garg) ने कहा कि भरतपुर (Bharatpur) मेडिकल शिक्षा (Medical Education) का हब बने (Should become the Hub) । डॉ. सुभाष गर्ग ने शनिवार को भरतपुर के कई गांवों में व्यापक जनसंपर्क किया। इस दौरान ग्रामीणों ने जगह-जगह उनका साफा और माला पहनाकर स्वागत किया। उन्हें चुनाव में भरपूर समर्थन का भरोसा दिलाया।


इस दौरान गर्ग ने कहा कि पिछले 5 साल के दौरान भरतपुर विधानसभा क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है। उनका विजन है कि भरतपुर मेडिकल शिक्षा का हब बने। यहां पर्यटन व्यवसाय को पंख लगें और युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर प्राप्त हों। अगले 5 साल में यहां के विकास को और दोगुनी गति मिलेगी।
उन्होंने कहा कि अब इलाज और पढ़ाई के लिए यहां के लोगों को बाहर नहीं जाना पड़ता। यहीं बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं। आरबीएम अस्पताल में स्वास्थ्य को लेकर सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। कॉलेजों की संख्या बढ़ाई है। सड़कों को दुरुस्त किया है। अब कांग्रेस ने 7 गारंटियां दी हैं। इनमें किसानों से गोबर 2 रुपए प्रति किलो की दर से खरीदा जाएगा। परिवार की महिला मुखिया को हर साल 10 हजार रुपए मिलेंगे।

सरकारी कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने का कानून बनाया जाएगा। सरकारी कॉलेजों में एडमिशन लेने वाले छात्रों को मुफ्त लेपटॉप दिया जाएगा। अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की संख्या बढ़ाकर बच्चों को मुफ्त अंग्रेजी शिक्षा दी जाएगी। इतना ही नहीं प्रदेश की 1 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को सिर्फ 500 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। डॉ. गर्ग ने अपील की कि 25 नवंबर को हैंडपंप के निशान के आगे वाला बटन दबाकर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाएं।

इस दौरान निहाल प्रधान, संतोष फौजदार, ओम प्रकाश उप प्रधान, राम कुमार सरपंच खैमरा, रणधीर सरपंच जाटौली रथभान, तुईराम सरपंच, राजाराम सरपंच, बदले सरपंच, रवि बघेल सरपंच मुरवारा, ईश्वर सिंह बछामदी, वीरेन सिंह फौजदार, हरबीर सिंह सामरा, जिम्मी फौजदार, रणबीर मदेरणा, सुरेश पाल, बबलू खैमरा, सौरभ सोलंकी, नरेंद्र बनिया, जानू जघीना, प्रमोद खैमरा, राजवीर सिंह जाटव जघीना, अमर सिंह सैनी पार्षद, राकेश होलकर पार्षद, लक्ष्मण सिंह कैन, दिनेश जाटव सुनारी, वीकेश फौजदार एनएसयूआई अध्यक्ष भरतपुर, विनोद गुप्ता, राधेश्याम बघेल नौगाया, दिनेश मुरवारा, जगदीश बाघई, चन्द्रवीर पहलवान, प्रेमवीर चिकसाना, आनंद सिंह जाटव पूर्व सरपंच, माँगी लाल नगला नन्दराम, दयाचंद शर्मा नगला परशुराम, सुरेश मदेरणा पूर्व सरपंच सुनारी, शेर सिंह बछामदी, मुकेश जाटव की मौजूदगी रही।

Share:

CM शिवराज के गृहजिले की चारों विधानसभा सीटों पर जबदस्त उत्साह, 2018 के चुनाव का टुटा रिकार्ड

Sat Nov 18 , 2023
सीहोर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के गृह जिला सीहोर (Sehore) की चारों विधानसभा सीटों पर मतदाताओं ने मतदान करने में जबदस्त उत्साह दिखाया है. मतदाताओं के उत्साह ने बीते 2018 के चुनाव का रिकार्ड तोड़ दिया (Broke the record of 2018 elections) है. सीहोर जिले की चारों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved