नई दिल्ली। भारतपे (BharatPe) के सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover ) ने लंबे समय से चल रही खींचतान के बाद आखिरकार अपने पद से इस्तीफा दे ही दिया है। खबरों के मुताबिक, उन्होंने अपने इस्तीफे में लिखा है कि, उन्हें इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया गया है। अशनीर ग्रोवर, सिंगापुर (Singapore) में मध्यस्थता भी खो चुके हैं, उन्होंने अपने खिलाफ जांच शुरू करने के लिए फिनटेक प्लेटफॉर्म के खिलाफ याचिका दायर की थी।
On leave. Back on 1st April pic.twitter.com/qzD2Ot4OD9
— Ashneer Grover (@Ashneer_Grover) January 19, 2022
वहीं यह भी बात सामने आ रही है कि भारतपे के सह-संस्थापक अशनीर कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेचना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने निवेशकों से बातचीत भी शुरू कर दी है। अगस्त, 2021 में कंपनी का वैल्यूएशन 2.85 अरब डॉलर था। इसमें ग्रोवर का हिस्सा 9.5 फीसदी था। इसका मतलब है कि, वे कंपनी में 1,915 करोड़ के हिस्सेदार हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved