रेवाड़ी । भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप (Bharatiya Kisan Union Chaduni Group) ने भाजपा सांसद कंगना रनौत के खिलाफ (Against BJP MP Kangana Ranaut) प्रदर्शन किया (Demonstrated) ।
किसानों को लेकर दिए गए बयान के बाद किसान संगठनों में भाजपा सांसद एवं फ़िल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को लेकर भारी रोष व्याप्त हैं। रेवाड़ी की अनाज मंडी के मुख्य द्वार पर भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप द्वारा भाजपा सांसद एवं फ़िल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ़ प्रदर्शन करते हुए भाजपा सरकार और कंगना रनौत के खिलाफ़ जमकर नारेबाज़ी करते हुए अपना रोष प्रकट किया । रोष व्याप्त कर रहे किसान नेताओं ने कंगना रनौत के पुतले को भी आग के हवाले किया।
किसान नेताओं ने भाजपा पार्टी को चेतावनी देते हुए कहा हैं कि हरियाणा चुनावों में कंगना रनौत प्रचार के लिए आई तो वह काले झंडे दिखाकर उसका विरोध करेंगे, साथ ही भाजपा का चुनाव में बहिष्कार भी करेंगे। प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कंगना रनौत पर कार्रवाई की मांग भी की हैं। उन्होंने कंगना रनौत को नसीहत देते हुए कहा की राजनीति उसके बस की बात नही है इसलिए समय रहते वह अपनी नाटक मंडली में वापस चली जाए तो अच्छा रहेगा।
उधर कांग्रेस नेता देवराज मेहता ने पत्रकार वार्ता में कहा कि भाजपा के 10 साल के शासनकाल में कोई विकास कार्य नहीं हुए भाजपा ने सिर्फ लोगों के लिए जन विरोधी नीतियां लेकर आई चाहे वह फैमिली आईडी, प्रॉपर्टी आईडी सहित तमाम ऑनलाइन पोर्टल ने लोगों को परेशान करने का काम किया है। देवराज मेहता ने कहा कि पिछले 10 साल में बीजेपी सरकार ने जो जन विरोधी नीतियां लागू की है उनको लेकर लोगों को घर घर जाकर जागरूक करेंगे। उन्होंने बताया कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा के निर्देशानुसार कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर पीआईडी पोर्टल, फैमिली आईडी, आदि ऑनलाइन पोर्टल को बंद करेंगे।
देवराज मेहता ने बताया कि पिछले 10 साल से लोग पानी और सीवरेज की समस्या से जूझ रहे हैं जिसका समाधान कांग्रेस पार्टी की सरकार आने पर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पीने के पानी में सीवरेज का पानी मिक्स होकर आ रहा है जिसकी वजह से भिवानी शहर के लोगों में बीमारियां हो रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के द्वारा की गई घोषणाएं सिर्फ चुनावी जुमले हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved