• img-fluid

    भारत विकास परिषद सांदीपनि ने दिया शत प्रतिशत मतदान करने पर जोर

  • May 07, 2024

    उज्जैन। भारत विकास परिषद सांदीपनि शाखा द्वारा शहीद राजाभाऊ महाकाल सभागृह में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें शत प्रतिशत मतदान करने की बात रखी गई।


    शाखा अध्यक्ष डा. राजेश पंड्या ने बताया कि विगत दिनों शाखा द्वारा शहीद राजा भाऊ महाकाल सभागृह में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए लोक जागरण कार्यक्रम का आयोजन रखा गया जिसमें लगभग 275 व्यक्तियों ने भाग लिया। सभी व्यक्तियों को शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु शपथ दिलाई गई। साथ ही उन्हें इस बात की भी शपथ दिलाई गई कि वे अपने आस पड़ोस के मतदाता, अपने रिश्तेदार मतदाताओं को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर संपर्क प्रमुख डॉ. संजय वर्मा, पत्रकार योगेश कुल्मी, नितिन गरुड़, उद्यमी उल्लास वैद्य, प्रांतीय संरक्षक ईश्वर पटेल, जिला समन्वयक प्रकाश चित्तौड़ा उपस्थित थे। कार्यक्रम संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने किया। आभार दिलीप सामक और भूषण खुल्लर ने माना। कार्यक्रम में वक्ताओं द्वारा राष्ट्रहित में मतदान क्यों आवश्यक है विषय पर संबोधित किया गया। श्याम जायसवाल एवम महेश तिलक ने सभी श्रोताओं का मतदान अवश्य करें लिखा प्रिंटेड दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया । एस.के. सिंह, आरती खरे, प्रवीण खंडेलवाल, रविन्द्र मुले, राजा मजावदिया, पंकज चांदोरकर, देवेंद्र पाठक, वरुण गुप्ता, अजय जागरी, भगवतीप्रसाद सालविया, जी.एल. परमार, मनीषा नवीन ठाकुर आदि का विशिष्ट सहयोग रहा।

    Share:

    बेटा मांगने हाईकोर्ट पहुंचा एक मजबूर पिता, कोर्ट ने की बड़ी टिप्पणी

    Tue May 7 , 2024
    रायपुरः एक यचिका को खारिज करते हुए छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट (Chhattisgarh High Court) ने लिवइन रिलेशनशिप (live-in relationship) को लेकर सख्त टिप्पणी की है. कोर्ट ने कहा कि समाज के कुछ संप्रदायों में अपनाए जाने वाले लिव-इन रिलेशनशिप अभी भी भारतीय संस्कृति (Indian culture) में एक “कलंक” (“stigma”) के रूप में बने हुए हैं. क्योंकि ऐसे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved