सीहोर। भारत विकास परिषद की सीहोर इकाई द्वारा स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर के सभागृह में बढ़ती हुई ठंड को ध्यान में रखते हुए जरूरतमंद लोगों में कंबल वितरण किए गए तथा संपूर्ण भारत में महिलाओं में आयरन की कमी तथा छात्राओं में एनीमिया की समस्या को ध्यान में रखते हुए एक वृहद हीमोग्लोबिन जांच कैंप का आयोजन किया गया। हिमोग्लोबिन जांच कैंप में सैकड़ों स्कूली छात्राओं ने अपना हीमोग्लोबिन परीक्षण कराया।
इस अवसर पर छात्राओं को उचित खानपान द्वारा आयरन की कमी को दूर करने की सलाह भी दी गई। कार्यक्रम का संक्षिप्त विवरण सीए सुमित झंवर के द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन संरक्षक भारत सोनी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुमित झंवर (सीए), भारत सोनी, अध्यक्ष पंकज मोदी, उपाध्यक्ष श्रीमती शोभा चांडक एवं विपिन सोनी, सचिव रितेश राठौर, सहसचिव सेतु गर्ग एवं श्रीमती संगीता राठी, कोषाध्यक्ष शैलेश अग्रवाल, श्रीमती सुनीता सोनी, श्रीमती प्रीति खत्री, श्रीमती ज्योति अग्रवाल, श्रीमती ऋतु वशिष्ट, नरेंद्र राठौर, श्रीमती शालिनी माहेश्वरी एवं अंजू अग्रवाल डॉ. जितेंद्र जैन, आनंद मालवीय, राकेश सोनी एवं रवि ठकराल उपस्थित रहे।