img-fluid

इंदौर सहित सभी जिलों में भारत संकल्प यात्रा की वैन दौड़ेगी

December 11, 2023

  • 14 दिसम्बर से मोदी सरकार अपनी कल्याणकारी योजनाओं का कर रही है प्रचार प्रसार, हितग्राहियों के आवेदन लेकर उनके निराकरण की प्रक्रियाभी होगी

इंदौर (Indore)। केन्द्र की मोदी सरकार अपनी जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार जोर-शोर से आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शुरू कर रही है, जिसके चलते विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है और इंदौर सहित सभी जिलों में आईईईसी वैन द्वारा ग्राम पंचायत स्तर तक ये यात्रा पहुंचेगी, जिसमें तमाम योजनाओं का प्रचार-प्रसार तो होगा ही, वहीं हितग्राहियों के आवेदन लेकर उनका निराकरण भी किया जाएगा। अभी प्रधानमंत्री ने कई राज्यों के लाभार्थियों से संवाद भी किया, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान भी वर्चुअली शामिल हुए। इंदौर जिले में 14 दिसम्बर से यह यात्रा शुरू होगी।


गणतंत्र दिवस 26 जनवरी, 2024 तक प्रदेश में विकसित भारत संकल्प यात्रा चलेगी। भारत सरकार द्वारा सभी जिलों को आईईसी वेन उपलब्ध करायी जायेगी। आईईसी वेन द्वारा सभी नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायतों में भारत सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जायेगा। आईईसी वेन में उपलब्ध ऑडियो विजुअल एड, ब्रोशर, पम्पलेट, बुकलेट इत्यादि से सूचनाओं और जानकारियों को आमजन तक पहुँचाया जायेगा। नगरीय क्षेत्र में प्रति 10 हजार जनसंख्या पर एक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इसमें पिछड़ी, कम आय वाली और सघन शहरी बस्तियों को प्राथमिकता दी जायेगी। बड़े नगरीय क्षेत्रों में एक से अधिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। प्रत्येक वेन प्रति सप्ताह कम से कम 14 कार्यक्रम में शामिल होंगी। प्रत्येक पंचायत में एक कार्यक्रम आयोजित होगा। आईईसी वेन के कार्यक्रम स्थल पर पहुँचने के पहले संबंधित विभागों द्वारा योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जायेगा। हितग्राहियों के आवेदन लिये जायेंगे। हितग्राहियों का चयन और आवेदनों के निराकरण संबंधी कार्यवाही की जायेगी। भारत सरकार और राज्य सरकार प्रमुख योजनाओं को समयबद्ध तरीके से लक्षित लाभार्थियों को लाभान्वित करने के लिये प्रतिबद्ध है।

Share:

सदर बाजार की सडक़ बनी जानलेवा, डेढ़ साल में भी नहीं बन पाई पूरी सडक़

Mon Dec 11 , 2023
आए दिन वाहन दुर्घटना, सडक़ के बीचोबीच खंभे और खुदी सडक़ के कारण रहवासी हैरान-परेशान इंदौर। पिछले डेढ़ साल से सदर बाजार से मरीमाता चौराहे तक सडक़ निर्माण कार्य चल रहा है और अब तक किसी भी हिस्से में काम पूरा नहीं हो पाया है। पूरी सडक़ भी जगह-जगह से खुदी हुई है। कुछ हिस्सों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved