ग्वालियर ! भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री एवं ग्वालियर के लाड़ले सपूत श्रृद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी (Atal Bihari Vajpayee) का जन्मदिवस (Birthday) “ग्वालियर गौरव दिवस” (Gwalior Pride Day) के रूप में हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया जायेगा। अटल जी के जन्मदिवस 25 दिसम्बर को शहर के हृदय स्थल महाराज बाड़ा पर गौरव दिवस के तहत मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में भव्य आयोजन होगा। इस अवसर पर अटल सम्मान एवं ग्वालियर गौरव सम्मान प्रदान किए जायेंगे। गौरव दिवस के आयोजन में विश्व विख्यात सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खां साहब एवं उनके सुपुत्र जनाब अमान अली व अयान अली की प्रस्तुतितियाँ होगी। साथ ही भजन साम्राज्ञी सुश्री अनुराधा पोडवाल एवं उनके साथ आ रहे सारेगामा फेम कलाकारों की प्रस्तुतितियाँ भी होगी। इस अवसर पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन भी होगा। समारोह में विख्यात राष्ट्रीय कवि श्री हरिओम पवार को अटल सम्मान से अलंकृत किया जाएगा। साथ ही 5 विभिन्न विधाओं में ग्वालियर गौरव सम्मान प्रदान किए जाएँगे।
अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में शिरकत करेगें देश के प्रख्यात कवि
अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में देश के प्रख्यात कवियों द्वारा काव्यपाठ किया जाएगा। कवि सम्मेलन में डॉ. हरिओम पवार मेरठ, श्री विनीत चौहान अलवर, डॉ. प्रवीण शुक्ल दिल्ली, सुश्री पूनम वर्मा मथुरा, श्री दिनेश रघुवंशी फरीदाबाद, सुश्री अंजुम रहबर भोपाल, श्री दिनेश मिश्रा मुंबई, श्री शशीकांत यादव देवास, श्री मदनमोहन दानिश ग्वालियर एवं श्री तेजनारायण बेचैन काव्यपाठ करेंगे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की अपील ग्वालियर गौरव दिवस पर घर-घर करें दीप प्रज्ज्वलन
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अपील की है कि पूर्व प्रधानमंत्री एवं ग्वालियर के लाड़ले सपूत भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिन 25 दिसंबर को शाम 7.45 बजे ग्वालियरवासी अपने घरों पर रोशनी करें और दीपक जलाएँ। अटल जी का जन्मदिन ग्वालियर गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved