नई दिल्ली भारत के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न प्रणब मुखर्जी का आज शाम दिल्ली के आर्मी अस्पताल में दुखद निधन हो गया है । 84 वर्षीय प्रणब दा को किडनी में चोट के बाद सिर भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधनमें तकलीफ बढ़ गई थी , जिस कारण उनका ब्रेन का ऑपरेशन भी किया गया था। साथ ही उन्हें जानलेवा कोरोना वायरस ने भी जकड़ लिया था, जिससे दिक्कतें और बढ़ गई थी। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को दिल्ली के आर्मी अस्पताल में कई दिनों से इलाज चल रहा था, जहां वह वेंटिलेटर में थे। आर्मी अस्पताल की ओर से आज सुबह ही प्रणब दा का मेडिकल बुलेटिन जारी कर बताया गया था कि उनकी तकलीफ बढ़ गई है और वह डीप कोमा में चले गए हैं। इससे ही देश वासियों की धड़कन तेज हो गई थी। बताया जा रहा है कि उन्हें आज शाम डबल अटैक आया, जिससे उनका निधन हो गया। प्रणब मुखर्जी के निधन की जानकारी उनके बेटे ने ही ट्वीट कर सबसे पहले दी । इसके पश्चात अस्पताल की ओर से भी पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन होने की पुष्टि कर दी गई है। जैसे ही प्रणब मुखर्जी के निधन की खबर आई, वैसे ही देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved