चेन्नई । मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन (Chief Minister M.K. Stalin) ने कहा कि भारतरत्न डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर (Bharat Ratna Dr. Baba Saheb Ambedkar) ज्ञान के सूर्य थे (Was the Sun of Knowledge) ।
तमिलनाडु में अंबेडकर जयंती को “समथुवा नाल” यानी “समानता दिवस” के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने चेन्नई के राजा अन्नामलाई पुरम स्थित अंबेडकर मणि मंडपम पहुंचकर डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की । इस दौरान उनके साथ डॉ. अंबेडकर के पोते और वंचित बहुजन अघाड़ी के प्रमुख प्रकाश अंबेडकर भी उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री स्टालिन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “ज्ञान की मशाल से जाति की हजार साल पुरानी गंदगी को जलाने वाले क्रांतिकारी नई दुनिया के अतुलनीय बुद्ध, कानूनी प्रतिभा अंबेडकर की जयंती, (हैशटैग) समानता दिवस! ज्ञान के सूर्य अंबेडकर अमर रहें, जो हमेशा दबे-कुचले और पिछड़े लोगों के अधिकारों को जीतने की हमारी यात्रा में हमारा मार्गदर्शन करेंगे!” ‘सबके लिए सब कुछ’ के लक्ष्य की ओर हमारी द्रविड़ मॉडल यात्रा में, हम अंततः उस समतावादी भारत को देख सकें जिसकी बाबासाहेब ने इच्छा की थी! जयभीम!
समारोह के दौरान डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और उनके चित्र पर भी श्रद्धा के साथ पुष्प चढ़ाए गए। इसके बाद मुख्यमंत्री स्टालिन चेन्नई के सैदापेट क्षेत्र पहुंचे, जहां उन्होंने एमसी राजा मॉडर्न कॉलेज के एक नए छात्रावास भवन का उद्घाटन किया। यह भवन छात्रों को बेहतर रहने की सुविधा प्रदान करेगा और शिक्षा के लिए एक समुचित माहौल सुनिश्चित करेगा।
मुख्यमंत्री ने चेन्नई के कलैवनार इंडोर स्टेडियम में आयोजित एक सरकारी समारोह में भी भाग लिया, जहां उन्होंने विभिन्न योजनाओं और विकासात्मक परियोजनाओं की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने छात्रों के लिए आवास की सुविधा, शैक्षणिक संस्थानों के विस्तार, समुदायों के समग्र विकास, पढ़ाई के अनुकूल वातावरण तैयार करने और आदिवासी परिवारों के लिए आवासीय योजनाओं का उद्घाटन किया।
इस समारोह के दौरान मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने 49,542 लाभार्थियों को विभिन्न सरकारी कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत लाभ वितरित किया। उन्होंने इस अवसर पर एक मुख्य भाषण भी दिया, जिसमें उन्होंने डॉ. अंबेडकर के सिद्धांतों और उनके समाज सुधार के कार्यों को याद किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved