भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार ने आज बड़ा फैसला लेते हुए बीना रिफाइनरी में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन के प्रस्तावित प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी. भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन सागर के बीना में स्थित बीना रिफाइनरी में 45 से 50 हजार करोड़ का निवेश करने की तैयारी में है. बीना रिफाइनरी के कैंपस में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन अपना विस्तारित प्लांट लगाएगा. इसे प्रदेश का अब तक का सबसे बड़ा निवेश माना जा रहा है. भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन ने इस निवेश के लिए राज्य सरकार से कई तरह की रियायतें मांगी हैं. जिसे सरकार ने मंजूर कर लिया.
मध्य प्रदेश सरकार की औद्योगिक संवर्धन सब कैबिनेट की बैठक में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन की मांगों को मंजूरी दी गई. नए वेंचर के लिए सरकार स्टेट जीएसटी में 15000 करोड़ रुपए की 15 साल तक रियायत देगी. प्रदेश सरकार 500 करोड़ का इंटरेस्ट भी उपलब्ध कराएगी. पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन को उसके प्रोजेक्ट के लिए एक रुपए एक यूनिट बिजली के हिसाब से देगी. कैबिनेट सब कमेटी की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन के प्रोजेक्ट से प्रदेश के हजारों लोगों को रोजगार मिल सकेगा.
मंत्रालय में हुई शिवराज कैबिनेट की बैठक में आज कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved