नई दिल्ली । कांग्रेस महासचिव (Congress General Secretary) जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने कहा कि ‘‘भारत जोड़ो’’ यात्रा (Bharat Jodo Yatra) कांग्रेस पार्टी में (In Congress Party) नई जान फूंकेगी (Will Give New Life) और उसको मजबूती देगी (Will Strengthen It) । उन्होंने कहा कि “भारत जोड़ो” यात्रा कांग्रेस को एक नए अवतार में लाएगी तथा वह पहले से अधिक आक्रामक एवं सक्रिय होगी जिसे मित्र दल और विरोधी दल दोनों हल्के में नहीं ले पाएंगे।
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस यात्रा को लेकर जिस तरह से हमले कर रही है, उससे स्पष्ट है कि सत्ताधारी दल परेशान है। रमेश ने कहा कि 137 साल के इतिहास में कांग्रेस का कई बार कायाकल्प हुआ है। कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा बुधवार को कन्याकुमारी से शुरू हो चुकी है। पार्टी ने राहुल गांधी समेत 119 नेताओं को “भारत यात्री” नाम दिया है, जो कन्याकुमारी से पदयात्रा करते हुए कश्मीर तक जाएंगे। ये लोग कुल 3570 किलोमीटर को दूरी तय करेंगे।
इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने यात्रा की शुरुआत करते हुए कहा कि आज भारत अपने सबसे खराब आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। मुट्ठी भर बड़े व्यवसायी आज पूरे देश को नियंत्रित कर रहे हैं। हमें इनका सामना करना है। हालांकि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी इस समय देश से बाहर हैं, लेकिन उन्होंने अपने संदेश में कहा कि भारत जोड़ो यात्रा कांग्रेस के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है। कहा- “हमें विश्वास है कि इससे हमारे संगठन का कायाकल्प होगा।” यह यात्रा कन्याकुमारी से शुरू होकर कश्मीर तक जाएगी।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने तमिलनाडु में भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने के बाद एनईईटी उम्मीदवार एस अनीता के रिश्तेदारों से मुलाकात की। अनीता ने कुछ दिन पहले खुदकुशी करके जान दे दी थी। कांग्रेस नेता ने परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved