img-fluid

Bharat Jodo Yatra : दिग्विजय ने शेयर किया महात्मा गांधी से जुड़ा यह अनोखा मंदिर, दिखती है मंदिर-मस्जिद-चर्च की झलक

August 29, 2022

भोपाल । कांग्रेस (Congress) के सीनियर लीडर और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के कुछ फोटो को लेकर जहां वो बीजेपी (BJP) के निशाने पर आ गए हैं और उन पर हिन्दू विरोधी होने का आरोप लग रहा है. वहीं इस वीडियो में महात्मा गांधी से जुड़े एक अनोखे मंदिर ” गांधी मंडपम” को दिखाया गया है. इसकी खूबियां बेहद रोचक हैं. बापू से जुड़ा ये मंदिर धार्मिक समरसता का प्रतीक है.

खास है कन्याकुमारी का ”गांधी मंडपम”
कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ 7 सितंबर से शुरू होने जा रही है. ये यात्रा कन्याकुमारी से शुरू हो रही है और 3570 किमी का सफर पूरा कर श्रीनगर में खत्म होगी. इससे जुड़े वीडियो में बताया गया है कि महात्मा गांधी दो बार कन्याकुमारी गए थे. उनके सम्मान में यहां 1956 में गांधी स्मारक बनावाया गया, इसे ही अब गांधी मंडपम कहा जाता है.


गांधी मंडपम की खासियत इसकी डिजाइन है. इसे इस तरह से बनाया गया है कि देखने में ये एक मंदिर, मस्जिद और चर्च का मिलाजुला रूप लगता है. वीडियो में इसे धार्मिक समरसता का एक प्रतीक बताया गया है.

सिर्फ 2 अक्टूबर को आती है धूप
गांधी मंडपम की एक और खासियत है. इस भवन में गांधी जी का अस्थि कलश रखा गया था. जिस चबूतरे पर उनके अस्थिकलश को रखा गया था, वहां ऊपर की ओर एक छेद छोड़ दिया गया है, जिससे साल में सिर्फ एक दिन 2 अक्टूबर यानी महात्मा गांधी की जयंती पर 12 बजकर 20 मिनट पर धूप इस चबूतरे पर पड़ती है.

https://twitter.com/digvijaya_28/status/1563752607193395200?s=20&t=BARkZ9-2UckBYm2VFPpXcQ

दिग्विजय सिंह ने इस वीडियो को भारत जोड़ो यात्रा के संदर्भ में शेयर किया है.कांग्रेस की ये यात्रा कन्याकुमारी से शुरू हो रही है. आगे चलकर इसी वीडियो में एक जगह पर जब धार्मिक उन्माद और समाज में नफरत का जिक्र आता है, तब इसमें भगवा झंडा उठाए युवकों को हाथों में तलवार लिए दिखाया गया है. बस इसी को लेकर बीजेपी दिग्विजय सिंह पर हमलावर हो गई है. मध्य प्रदेश बीजेपी के नेताओं दिग्विजय सिंह पर एक बार फिर हिन्दू विरोधी होने का आरोप लगाया है.

मध्य प्रदेश की हुजूर विधानसभा से बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने अपने ट्वीट में कहा है…

दिग्विजय सिंह जी आप क्या बोलना चाहते है… क्या हिन्दू भारत तोड़ रहे हैं और इस्लामिक आतंकवाद-कट्टरवाद, लव जिहाद वाले भारत जोड़ रहे हैं? आपको और कांग्रेस को केसरिया रंग से इतनी परेशानी क्यों है?

Share:

रमण ने अनुच्छेद 370 खिलाफ याचिकाओं को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया : अब्दुल्ला

Mon Aug 29 , 2022
श्रीनगर । न्यायमूर्ति एन वी रमण (NV Ramana) के प्रधान न्यायाधीश पद (chief justice post) से सेवानिवृत्त होने के दो दिन बाद नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने रविवार को आरोप लगाया कि उन्होंने अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को निरस्त करने के खिलाफ याचिकाओं को ‘बहुत आसानी से अनिश्चितकाल के लिए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved