इंदौर: कांग्रेस (Congress) नेता और सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) मुरैना (Morena) से मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में प्रवेश करेगी. इसके बाद वह विभिन्न जिलों से होती हुई मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के जिले उज्जैन (Ujjain) में पहुंचेगी. इसके बाद यात्रा राजस्थान की ओर रवाना होगी. दो मार्च से छह मार्च तक राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश में रहने वाली है.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने बताया कि दो मार्च को भारत जोड़ो न्याय यात्रा मध्य प्रदेश में प्रवेश करने वाली है, जिसे लेकर व्यापक पैमाने पर तैयारी की जा रही है. प्रदेश के नए प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के कार्यकाल में पहली बार राहुल गांधी का मध्य प्रदेश में आगमन हो रहा है. लोकसभा चुनाव के पहले निकल रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा की कांग्रेस ने लंबे समय से तैयारी की है. भारत जोड़ो न्याय यात्रा को सफल बनाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. जीतू पटवारी ने मुरैना, ग्वालियर, शिवपुरी सहित कई जिलों में यात्रा को लेकर बैठक और तैयारी को लेकर कांग्रेस नेताओं के साथ रणनीति बनाई है.
सीएम मोहन यादव कर रहे हैं ये दावा
भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पहले ही इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि राहुल गांधी की यात्रा का मध्य प्रदेश के लोगों पर कोई असर नहीं पड़ेगा. पहले भी राहुल गांधी ने यात्रा निकाली थी और इसके परिणाम सबके सामने है. भारत जोड़ो न्याय यात्रा के पहले ही मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटें बीजेपी के खाते में जाने का दावा कर रहे हैं.
इन जिलों से गुजरेगी भारत जोड़ो न्याय यात्रा
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता केके मिश्रा ने बताया कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मध्य प्रदेश में दो और मार्च को मुरैना में प्रवेश करते हुए विभिन्न इलाकों से गुजरेगी. मुरैना से भारत जोड़ो न्याय यात्रा ग्वालियर, शिवपुरी होते हुए गुना पहुंचेगी. गुना के बाद अगला पड़ाव शाजापुर होते हुए मक्सी और उज्जैन रहेगा. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के गृह जिले उज्जैन से यात्रा का अगला पड़ाव धार जिला रहेगा. यहां के बदनावर होते हुए यह यात्रा रतलाम में प्रवेश करेगी. रतलाम के बाद सैलाना और फिर भारत जोड़ो न्याय यात्रा छह मार्च को राजस्थान में प्रवेश कर जाएगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved