img-fluid

इंडिया की जगह भारत के इस्तेमाल पर जोर, PIB की प्रेस विज्ञप्ति में दिखाई देने लगा बदलाव

September 15, 2023

नई दिल्‍ली (New Delhi) । देश का नाम इंडिया (India) से बदलकर भारत (Bharat) करने पर अभी सिर्फ चर्चाएं चल रही हैं। सरकारी स्तर पर अभी इसको लेकर कोई कानून नहीं बना है, लेकिन पीआईबी (PIB) इसका प्रयोग अभी से करने लगी है। सरकार की ओर से मीडिया को जरूरी सूचनाएं देने तथा सरकार की योजनाओं और कार्यों को बताने की जिम्मेदारी पत्र सूचना कार्यालय (Press Information Bureau) यानी पीआईबी की होती है। गुरुवार को पीआईबी ने उपभोक्ता मामलों, खाद्य और जन वितरण मंत्रालय की एक अंग्रेजी प्रेस रिलीज में भारत नाम का ही उपयोग किया है। रिलीज में भारत नाम 14 बार आया। इस विभाग के सचिव रोहित कुमार सिंह ने भी मीडिया ब्रीफिंग में भारत नाम ही बोले।


इससे पहले भारत सरकार ने देश का नाम इंडिया से बदलकर प्राचीन नाम भारत करने का फैसला किया था। अभी इस मुद्दे पर संसद में विधेयक लाया जाना है और इस पर दोनों सदनों में चर्चा होनी है। संभावना जताई जा रही है कि विशेष सत्र के दौरान इस पर चर्चा होगी।

सरकार की ओर से कहा गया है कि इंडिया नाम अंग्रेजों का दिया हुआ है। यह भारत का वास्तविक नाम नहीं है। हालांकि विपक्षी दलों का कहना है कि सरकार ऐसा करके माहौल खराब करना चाहती है।

Share:

महिला टीचर ने बॉटल से पानी पीया तो आई बदबू, जांच टीम गठित

Fri Sep 15 , 2023
नीमच (Neemuch)। मध्य प्रदेश इस समय आए दिन शर्मसार करने जैसी घटनाएं आ रही हैं। अब नीमच जिले से शर्मनाक खबर (shameful news) है। यहां एक महिला टीचर ने पुलिस को शिकायत की है कि उसकी पानी की बॉटल किसी ने कुछ मिला दिया है। पीने पर बदबू आ रही है। उनकी शिकायत के बाद […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved