उज्जैन। भारत गौरव यात्रा ट्रेन औंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, द्वारका, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर, त्र्यम्बकेश्वर, घृष्णेश्वर और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करवाएगी। इसमें स्लीपर श्रेणी की 767, एसी थ्री की 70 एवं एसी टू की ूिल 49 बर्थ रहेगी। प्रयागराज संगम के अलावा इसमें प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, गोरखपुर, कानपुर, लखनऊ आदि स्टेशनों से भी चढ़ा जा सकता है।
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) अगले माह सात ज्योतिर्लिंग की यात्रा करवाएगा। आईआरसीटीसी की भारत गौरव ट्रेन यात्रियों को सात ज्योतिर्लिंग की यात्रा करवाने के साथ ही गुजरात स्थित भेंट द्वारका और द्वारकाधीश मंदिर के भी दर्शन करवाएगी। खास बात यह है कि भारत गौरव ट्रेन प्रयागराज संगम स्टेशन पर भी आएगी। यात्री चाहें तो इस ट्रेन में 919 रुपये की ईएमआई देकर भी सफर कर सकते हैं। भारत गौरव यात्रा ट्रेन औंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, भेंट द्वारका, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर, त्र्यंम्बकेश्वर, घृष्णेश्वर और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करवाएगी। इसमें स्लीपर श्रेणी की 767, एसी थ्री की 70 एवं एसी टू की कुल 49 बर्थ रहेगी। प्रयागराज संगम के अलावा इसमें प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, गोरखपुर, कानपुर, लखनऊ आदि स्टेशनों से भी चढ़ा जा सकता है । 9 रात एवं 10 दिन की यह यात्रा 17 नवंबर से 26 नवंबर तक की रहेगी। इसमें नाश्ता एवं दोपहर, रात का शाकाहारी भोजन, एसी/नान होटल, एसी/नान एसी बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण भी शामिल है। स्लीपर श्रेणी का प्रति व्यक्ति किराया 18950, एसी थ्री का 31800, एसी टू का 42200 रुपये है। आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत सिन्हा ने बताया कि यात्रा बुकिंग प्रयागराज जंक्शन स्थित आईआरसीटीसी के कार्यालय और बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved