• img-fluid

    इंदौर होकर द्वारका और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के लिए चलेगी भारत गौरव ट्रेन

  • June 22, 2023

    इंदौर। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) (IRCTC) इंदौर होकर विभिन्न ज्योतिर्लिंग, द्वारका और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के लिए भारत गौरव पर्यटक ट्रेन चलाएगा। यह ट्रेन 18 जुलाई को जबलपुर से चलेगी और नरसिंहपुर, इटारसी, नर्मदापुरम, रानी कमलापति, शुजालपुर, उज्जैन, देवास, इंदौर और रतलाम (Will run from Jabalpur and will run through Narsinghpur, Itarsi, Narmadapuram, Rani Kamlapati, Shujalpur, Ujjain, Dewas, Indore and Ratlam) होते हुए गुजरेगी। इन स्टेशनों से यात्री ट्रेन में सवार हो सकेंगे।


    10 रातों और 11 दिनों की इस यात्रा में द्वारका, सोमनाथ, नासिक, शिर्डी, औरंगाबाद, परली, परभणी, पुणे और केवडि़य़ा के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। इसकी इकोनॉमी श्रेणी के लिए प्रति यात्री 19300 और स्टैंडर्ड श्रेणी में 31500 रुपए वसूले जाएंगे। जिस ट्रेन से यात्रियों को ले जाया जाएगा, वह विशेष साज-सज्जा वाला एलएचबी रैक होगा। यात्रियों के लिए भोजन, सडक़ परिवहन, रहने की व्यवस्था, बीमा, ऑन बोर्ड सुरक्षा और हाउसकीपिंग की सुविधा आईआरसीटीसी द्वारा की जाएगी। इच्छुक लोग आईआरसीटीसी की वेबसाइट से ज्यादा जानकारी ले सकते हैं। इसके अलावा इंदौर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म-एक स्थित आईआरसीटीसी के ऑफिस से जानकारी लेकर बुकिंग कराई जा सकती है।

    Share:

    लंबे समय बाद विजयवर्गीय ने गाए रोमांटिक गाने

    Thu Jun 22 , 2023
    विश्व संगीत दिवस के मौके पर ऐसा मजमा जमा कि फ्लाइट का समय हो गया, ऐनसमय पर पहुंचे एयरपोर्ट इन्दौर। आमतौर पर विजयवर्गीय धार्मिक भजन, मां के ऊपर आधारित गीत या फिर रामायण की चौपाइयां गाते हैं, लेकिन कल लंबे समय बाद विश्व संगीत दिवस के मौके पर 24 घंटे चलने वाली गीत-संगीत प्रस्तुति के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved