• img-fluid

    इंदौर से दक्षिण भारत के लिए सितंबर में भी चलेगी भारत गौरव ट्रेन

  • June 21, 2024

    • 4 सितंबर को होगी रवाना

    इंदौर। इंडियन रेलवे टूरिज्म एंड केटरिंग कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) इंदौर से दक्षिण भारत के लिए भारत गौरव ट्रेन चलाएगा। यह ट्रेन इंदौर से 4 सितंबर को रवाना होगी और नौ रातों और 10 दिन का सफर करेगी। यह ट्रेन पर्यटकों को तिरुपति, रामेश्वरम्, मदुरै, कन्याकुमारी और त्रिवेंद्रम के दर्शन कराएगी।

    इस पर्यटक ट्रेन में यात्री इंदौर के अलावा देवास, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, संत हिरदाराम नगर, रानी कमलापति, इटारसी और नागपुर से सवार हो सकेंगे। ट्रेन की स्लीपर श्रेणी का प्रति व्यक्ति किराया 18200, थर्ड एसी श्रेणी का 30250 और सेकंड एसी श्रेणी का किराया 40000 रुपए निर्धारित किया गया है। विशेष एलएचबी रैक वाली इस ट्रेन में लोगों को आरामदायक रेल यात्रा, ऑन बोर्ड और ऑफ बोर्ड भोजन, सडक़ परिवहन और अच्छी बसों से दर्शनीय स्थलों की यात्रा, रुकने की व्यवस्था, टूर एस्कॉट्र्स, यात्रा बीमा, सुरक्षा और हाउसकीपिंग जैसी सुविधाएं दी जाएंगी। इच्छुक यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट या इंदौर स्टेशन के प्लेटफॉर्म-एक स्थित केंद्र पर जाकर जानकारी ले और बुकिंग करवा सकते हैं।

    दक्षिण भारत की पर्यटक ट्रेन सबसे सफल
    सूत्रों ने बताया कि बार-बार इंदौर से दक्षिण भारत की पर्यटक ट्रेनें इसलिए चलाई जाती हैं, क्योंकि इस रूट पर इंदौर और अन्य शहरों से अच्छी बुकिंग मिलती हैं। आगे भी इसी तरह की और ट्रेनें चलाई जाएंगी।

    Share:

    इंदौर-देपालपुर और इंदौर-खुड़ैल फोर लेन पर जल्द शुरू होगा काम

    Fri Jun 21 , 2024
    पीडब्ल्यूडी मंत्री ने सांसद को दिया भरोसा इंदौर। इंदौर से देपालपुर और इंदौर से खुड़ैल के बीच मौजूदा सडक़ को फोर लेन में बदलने का काम जल्द शुरू किया जाएगा। अभी दोनों परियोजनाएं सर्वे स्टेज पर हैं। बजट में राशि मिलते ही इनके निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। यह जानकारी पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेशसिंह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved