नई दिल्ली। भारत बायोटेक(Bharat Biotech) ने भारतीय औषधि नियामक (Drug Regulator of India) को पत्र लिखकर कोवैक्सीन(Covaxine) के उपयोग की अवधि (Duration of use) को छह से 24 महीने बढ़ाने का आग्रह (Extend Six to 24 Months)किया है।
सूत्रों ने बताया कि भारत औषधि महानियंत्रक (DGCI) को भेजे गए आवेदन में भारत बायोटेक(Bharat Biotech) ने कहा कि अब हम इसके उपयोग की अवधि को छह महीने से 24 महीने बढ़ाने के लिए आवेदन कर रहे हैं, इनका भंडारण 2-8 डिग्री सेल्सियस पर किया जाता है।
अपने प्रस्ताव में भारत बायोटेक(Bharat Biotech) ने वास्तविक आधार पर कोवैक्सीन(Covaxine) स्थिरता और इसके उपयोग की अवधि को बढ़ाने को उचित ठहराने के समर्थन में ताजा आंकड़ा पेश किया है। बता दें कि भारत में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान में दो टीकों के उपयोग को मंजूरी दी गई है, इसमें भारत बायोटेक की कोवैक्सीन और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्ड शामिल है। इसके अलावा रूसी वैक्सीन स्पूतनिक को भी भारत में आपात उपयोग की मंजूरी मिली है। हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक को कोवैक्सीन टीके की बिक्री और वितरण की अनुमति दी गई थी। इसके उपयोग की अवधि छह महीने तथा इनका दो से आठ डिग्री सेल्सियस तापमान पर भंडारण किया जा सकता है।