• img-fluid

    भारत बायोटेक COVAXIN को ज्यादा असरदार बनाने के लिए इस दवा का इस्तेमाल करेगी

    October 06, 2020

    नई दिल्ली। कोरोना की वैक्सीन बना रही इंडियन मेडिकल कंपनी भारत बायोटेक ने कहा है कि वो अपने कोरोना वैक्सीन Covaxin में एक ऐसी दवा को मिलाएगा, जिससे इस प्रतिरोधक क्षमता और मजबूत और इससे लंबे समय तक इम्युनिटी मिलेगी।

    इसके लिए भारत बायोटैक इस वैक्सीन में Alhydroxiquim-II को मिलाने जा रही है। Alhydroxiquim-II इस वैक्सीन में सहायक का काम करेगी और रोग प्रतिरोधक क्षमता को और भी बढ़ा देगी।

    हैदराबाद स्थित दवा कंपनी भारत बायोटेक ने कोरोना के लिए वैक्सीन लॉन्च करने की घोषणा की है। इस कंपनी को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया से वैक्सीन बनाने की अनुमति मिली है, ये कंपनी अभी कोवैक्सीन का फेज-2 मानव परीक्षण कर रही है। अमेरिका के कैंसस स्थित वैक्सीन निर्माता कंपनी वायरोवैक्स एलएलसी अलहाइड्रोक्सीक्वीम-दो का उत्पादन करती है। इस कंपनी के साथ समझौते के बाद भारत बायोटेक इस दवा का इस्तेमाल कर सकेगी।

    बता दें कि कोवैक्सीन अभी एक निष्क्रिय वैक्सीन है। इसे इंडियन इस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी पुणे में SARS-CoV-2 वायरस से निकाला गया है। कंपनी ने कहा है कि इस निष्क्रिय वैक्सीन में वायरोवैक्स के सहायक घटक अलहाइड्रोक्सीक्वीम को मिलाया जाएगा तब वह पूर्ण रूप से वैक्सीन कैंडिडेट बन जाएगा।

    भारत बायोटेक के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक कृष्ण इला ने कहा कि ऐसे सहायक तत्वों की ज्यादा जरूरत है जो वैक्सीन एंटीजन के प्रति ज्यादा एंटीबॉडी रिस्पॉन्स पैदा कर सके, इसकी वजह से पैथोजिंस से लंबे समय तक सुरक्षा मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि वायरोवैक्स के साथ हमारी साझेदारी भारत बायोटेक की सुरक्षित और प्रभावी वैक्सीन विकसित करने की हमारे समपर्ण का नतीजा है, ताकि इससे लंबे समय तक इम्युनिटी मिल सके।

    Share:

    क्या 5 रुपये के कैप्‍सूल से खत्‍म होगा पराली जलाने का झंझट!

    Tue Oct 6 , 2020
    नई दिल्‍ली। हरियाणा और पंजाब में जलाई जाने वाली पराली से हर साल सर्दियों में दिल्‍ली-एनसीआर समेत बड़े क्षेत्र में वायु प्रदूषण के कारण लोगों का सांस लेना मुश्किल हो जाता है। मौसम विभाग समेत डॉक्‍टरों को वायू प्रदूषण से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी करनी पड़ती है। अब इस समस्‍या से निजात दिलाने के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved