img-fluid

बच्चों के लिए Bharat Biotech की वैक्सीन के दूसरे-तीसरे चरण का होगा ट्रायल

May 12, 2021

नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी(Corona Pandemic) के खिलाफ लड़ाई में अब बच्चों(Children) के लिए आने वाले दिन में अच्छी खबर मिल सकती है। एक एक्सपर्ट समिति ने मंगलवार को 2-18 आयुवर्ग के लिए भारत बायोटेक (Bharat Biotech) के कोविड-19 टीके (Covid-19 Vaccine) कोवैक्सीन (Covaxin) के दूसरे/तीसरे चरण(2nd/3rd) के लिए ट्रायल(Trial) की सिफारिश की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह ट्रायल(Trial) दिल्ली एवं पटना के एम्स और नागपुर स्थित मेडिट्रिना मेडिकल साइंस इंस्टीट्यूट समेत विभिन्न स्थानों पर किया जाएगा।

केन्द्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) की कोविड-19 विषय विशेषज्ञ समिति ने मंगलवार को भारत बायोटेक द्वारा किए गए उस आवेदन पर विचार-विमर्श किया जिसमें उसके कोवैक्सीन टीके की दो साल से 18 साल के बच्चों में सुरक्षा और रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने समेत अन्य चीजों का आकलन करने के लिए परीक्षण के दूसरे/तीसरे चरण की अनुमति देने का अनुरोध किया गया था।



इससे पहले अमेरिकी अखबार न्यू यॉर्क टाइम्स ने खबर दी थी कि कोवैक्सिन रूप बदलने वाले कोरोना वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी बनाने का काम करती है। कुछ दिनों पहले, तीसरे ट्रायल के नतीजे घोषित करते हुए आईसीएमआर (ICMR) और भारत बायोटेक ने कहा था कि सामान्य कोरोना मरीजों पर कोवैक्सिन टीका 78 फीसदी तक असरदार है।

एक सूत्र ने कहा कि कंपनी के आवेदन पर विस्तृत विचार-विमर्श के बाद समिति ने प्रस्तावित दूसरे/तीसरे चरण के परीक्षण की अनुमति दिए जाने की सिफारिश की। भारत बायोटेक ने देश के तमाम राज्यों को अपने कोविड वैक्सीन कोवैक्सीन की सप्लाई शुरू कर दी है। इसकी जानकारी खुद भारत बायोटेक कंपनी ने ट्वीट के जरिए दी है। जिन राज्यों को सप्लाई दी जा रही है, उनमें आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, जम्मू और कश्मीर, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल शामिल हैं।

Share:

जमीन के टुकड़े के लिए सालों दुश्मनी निभाते रहे भाई, बड़े की मौत के बाद छोटे ने मुखाग्रि देकर निभाया फर्ज

Wed May 12 , 2021
    नरसिंहपुर। कहा जाता है कि रिश्तों में चाहे कितनी भी खटास आ जाए लेकिन अपने तो अपने ही होते हैं. इस कहावत को एक छोटे भाई ने सच कर दिया है. दरअसल दोनों भाईयों के बीच जमीन के एक टुकड़े को लेकर विवाद चला. मामला कोर्ट (Court) तक गया लेकिन जब बड़े कोरोना […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved