मुबंई। महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारी धीरे-धीरे अभी से ही शुरू कर दी है। इसी कड़ी में उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने भारत बायोटेक को वैक्सीन प्लांट लगाने के लिए पुणे में जगह मुहैया कराने का निर्देश पुणे के जिलाधिकारी को दिया है।
पवार ने दौंड के उपजिला अस्पताल के विस्तारित डेडिकेटेड कोविड सेंटर का मंगलवार को मंत्रालय से वर्चुअल उद्घाटन किया। इस समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार वैक्सीनेशन मुहिम को तेजी से पूरा करने के प्रयास में है। इसके लिए आवश्यक निधि उपलब्ध है। पुणे के जिलाधिकारी को भारत बायोटेक को वैक्सीन प्लांट लगाने के लिए जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश देने की जानकारी देते हुए उप मुख्यमंत्री पवार ने बताया कि इसके लिए नियोजन का काम शुरू हो गया है जो जल्द ही पूरा हो जाएगा।
इथेनॉल प्लांट से 4 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का प्रोडक्शन
कोरोना की तीसरी लहर के वक्त महाराष्ट्र में ऑक्सीजन की किल्लत निर्माण न हो इसके लिए कई पर्याय पर राज्य में अमल शुरू हुआ है। ऐसा ही सफल प्रयोग उस्मानाबाद जिले में धारावी चीनी मिल में इथेनॉल प्लांट के माध्यम से ऑक्सीजन प्रोडक्शन का किया गया है।
स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि इस चीनी मिल में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर अब रोजाना 4 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का प्रोडक्शन शुरू हो गया है। इससे प्रतिदिन करीब 300 ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति संभव होगी। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र ने अपनी ऑक्सीजन प्रोडक्शन की क्षमता को बढ़ाने के लिए विभिन्न जिलों के जिलाधिकारियों को 300 से अधिक पीएसए तकनीक खरीदने का निर्देश दिया गया है। महत्वपूर्ण है कि महाराष्ट्र की मेडिकल ऑक्सीजन उत्पादन क्षमता 1,250 मीट्रिक टन है जबकि डिमांड 1,750 मीट्रिक टन पहुंच गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved