img-fluid

भारत बायोटेक ने कहा- कोवैक्‍सीन अब यूनिवर्सल वैक्सीन, टारगेट हुआ पूरा, ओमिक्रॉन के खिलाफ भी कारगर

January 14, 2022

नई दिल्‍ली। कोरोना वायरस (Corona virus) के बढ़ते मामलों के बीच वैक्‍सीन (Vaccine) को सबसे बड़े सुरक्षा कवच के तौर पर देखा जा रहा है. भारत बायोटेक (Bharat Biotech) ने जानकारी देते हुए कहा है कि उनकी कोवैक्‍सीन (COVAXIN) अब बड़ों और बच्‍चों के लिए एक ही टीके के तौर पर इस्‍तेमाल की जा सकती है. कंपनी से जुड़े अधिकारियों ने कहा कि COVID-19 के खिलाफ हमने एक वैश्विक वैक्सीन विकसित करने का जो संकल्‍प लिया था वो पूरा हो गया है. इस वैक्‍सीन को बनाने और लाइसेंस की सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है.
बता दें कि भारत की स्‍वदेशी टीका निर्माता कंपनी भारत बॉयोटेक की कोरोना वैक्‍सीन (कोवैक्‍सि‍न)कोरोना के डेल्‍टा के साथ ही ओमिक्रॉन वेरिएंट पर भी काफी असरदार साबित हो रही है. एमोरी विश्वविद्यालय ने एक अध्‍ययन के बाद कोवैक्‍सि‍न के कोरोना के दोनों वेरिएंट में प्रभावी होने की मुहर लगाई है. जिसके तहत कोवैक्‍सि‍न की बूस्‍टर डोज कोरोना के डेल्‍टा के साथ ही ओमिक्रॉन वेरि‍एंट को बेअसर करने में सक्षम है. कोरोना का डेल्‍टा वेरिएंट संक्रमण से मौतों का प्रमुख कारण बना था. तो वहीं ओमिक्रॉन को सबसे अधिक संक्रामक वेरिएंट माना जा रहा है. यह अध्ययन ओमिक्रॉन वेरिएंट के खिलाफ टीके की प्रभावशीलता पर उठाए जा रहे सभी संदेहों को दूर करता है.



एमोरी विश्वविद्यालय की तरफ से किए गए अध्‍ययन में ओमिक्रॉन के खिलाफ COVAXIN को प्रभावी पाया गया है. इसके साथ ही COVAXIN का कोरोना के ओमिक्रॉन वेरि‍एंट पर प्रभाव को लेकर संदेह खत्‍म हो गया है. इससे पूर्व हुए कई अध्‍ययनों में COVAXIN कोरोना के अन्‍य वेरिएंट्स के खिलाफ भी प्रभावी पाई गई थी. जिसके तहत COVAXIN को कोरोना के अल्फा, बीटा, डेल्टा, जेटा और कप्पा जैसे वेरिएंट के खिलाफ प्रभावी पाया गया था. यानी COVAXIN का टीका अब वेरिएंट के खिलाफ प्रभावी एंटीबॉडी बनाने में सक्षम हैं.
दूसरी ओर, भारत में तेजी से लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में अभी तक लोगों को 154.61 करोड़ वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है. भारत में लगभग 64 करोड़ लोग फुली वैक्सीनेटेड हैं. अगर आबादी में फुली वैक्सीनेटेड लोगों के हिस्सेदारी की बात करें, तो देश में 46 फीसदी से अधिक लोग फुली वैक्सीनेटेड हो चुके हैं. वहीं, भारत में कोरोनावायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) के अभी तक 5,488 मामले सामने आए चुके हैं. देशभर के कई राज्यों में नए वेरिएंट को देखते हुए प्रतिबंध लागू किए गए हैं.

Share:

Corona और Influenza से एक साथ हुए संक्रमित तो क्या होगा? WHO ने दिया ये जवाब

Fri Jan 14 , 2022
नई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) ने गुरुवार को डेल्टाक्रॉन (Deltacron) के बारे में कई बड़ी बाते कहीं। संगठन ने कहा कि डेल्टाक्रॉन का अर्थ है कि एक व्यक्ति जो कि डेल्टा वेरिएंट (Delta Variants) से संक्रमित हो और साथ ही वह ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variants) से भी संक्रमित हो। डब्ल्यूएचओ (WHO) के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved