नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Corona virus) के बढ़ते मामलों के बीच वैक्सीन (Vaccine) को सबसे बड़े सुरक्षा कवच के तौर पर देखा जा रहा है. भारत बायोटेक (Bharat Biotech) ने जानकारी देते हुए कहा है कि उनकी कोवैक्सीन (COVAXIN) अब बड़ों और बच्चों के लिए एक ही टीके के तौर पर इस्तेमाल की जा सकती है. कंपनी से जुड़े अधिकारियों ने कहा कि COVID-19 के खिलाफ हमने एक वैश्विक वैक्सीन विकसित करने का जो संकल्प लिया था वो पूरा हो गया है. इस वैक्सीन को बनाने और लाइसेंस की सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है.
बता दें कि भारत की स्वदेशी टीका निर्माता कंपनी भारत बॉयोटेक की कोरोना वैक्सीन (कोवैक्सिन)कोरोना के डेल्टा के साथ ही ओमिक्रॉन वेरिएंट पर भी काफी असरदार साबित हो रही है. एमोरी विश्वविद्यालय ने एक अध्ययन के बाद कोवैक्सिन के कोरोना के दोनों वेरिएंट में प्रभावी होने की मुहर लगाई है. जिसके तहत कोवैक्सिन की बूस्टर डोज कोरोना के डेल्टा के साथ ही ओमिक्रॉन वेरिएंट को बेअसर करने में सक्षम है. कोरोना का डेल्टा वेरिएंट संक्रमण से मौतों का प्रमुख कारण बना था. तो वहीं ओमिक्रॉन को सबसे अधिक संक्रामक वेरिएंट माना जा रहा है. यह अध्ययन ओमिक्रॉन वेरिएंट के खिलाफ टीके की प्रभावशीलता पर उठाए जा रहे सभी संदेहों को दूर करता है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved