• img-fluid

    भंवरकुआं थाना शिफ्ट होना शुरू, लगेगी टंट्या मामा की प्रतिमा

    May 11, 2022

    • कृषि भवन में लगेगा थाना भवन, भंगार वाहनों से लेकर मालखाने का सामान भी वाहनों में भरकर भेजा, अब तेजी से चलेगा चौराहे का काम

    इंदौर। पिछले कई दिनों से कृषि भवन में भंवरकुआं थाने के लिए नए कक्षों में रंगरोगन और अन्य कार्य चल रहे थे, जो पूरे होने के बाद कल से भंवरकुआं थाने की शिफ्टिंग शुरू कर दी गई। जब्ती के वाहनों से लेकर मालखाने का सामान कल वाहनों में भरकर नए स्थान पर भेजा गया। अब भंवरकुआं थाने की खाली होने वाली जमीन पर टंट््या मामा की प्रतिमा लगाकर चौराहे को संवारने का काम शुरू होगा।

    पिछले कई वर्षों से भंवरकुआं चौराहे को संवारने का मामला विवि की जमीन नहीं मिलने के कारण उलझन में पड़ा था। कुछ दिनों पहले ही मंत्री की मौजूदगी में इस पर सहमति हो गई थी और जमीन मिलने के बाद वहां निगम द्वारा नया थाना भवन 55 लाख की मदद से तैयार करवाया जा रहा है, जिसका काम तेजी से जारी है। नगर निगम अधिकारी महेश शर्मा के मुताबिक भंवरकुआं चौराहे का सौंदर्यीकरण और लेफ्ट टर्न चौड़े करने का काम कुछ स्थानों पर चल रहा है।


    खंडवा रोड की ओर जाने वाले लेफ्ट टर्न चौड़े किए जा रहे हैं, वहीं एक मंदिर की शिफ्टिंग का काम भी जल्द शुरू होगा। भंवरकुआं थाने के लिए आईटी पार्क के सामने कृषि भवन में नया स्थान ढूंढा गया था, जहां कल से सामान शिफ्टिंग शुरू कर दी गई। विभिन्न वाहनों में भरकर भंवरकुआं थाने का सामान और दस्तावेज भेजे गए।

    इसी सप्ताह से तोडऩा शुरू करेंगे थाना भवन
    अधिकारियों के मुताबिक इसी सप्ताह से भंवरकुआं थाने का वर्षों पुराना भवन तोडऩे की शुरुआत की जाएगी। इससे निगम को चौराहा संवारने के लिए काफी जमीन मिलेगी। वहां मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की घोषणा के अनुरूप टंट््या मामा की प्रतिमा स्ट्रक्चर बनाकर स्थापित की जाएगी और चौराहे के सभी लेफ्ट टर्न चौड़े करने के साथ-साथ उसे बेहतर ढंग से संवारा जाएगा। इसके लिए निगम कई विशेषज्ञों की भी मदद लेगा।

    Share:

    अब डेमू ट्रेन में भी लगेंगे एसी कोच

    Wed May 11 , 2022
    इंदौर की ट्रेनों में पहली बार लगेंगे, 6 कोच महू पहुंचे इंदौर। यहां से चलने वाली डेमू ट्रेनों में भी अब एसी का आनंद लिया जा सकेगा। इंदौर को 6 कोच मिले हैं, लेकिन तय नहीं है कि ये ट्रेन में कब लगेंगे। इंदौर से महू और रतलाम के बीच चलने वाली डेमू ट्रेनें अभी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved