• img-fluid

    शुभकारज गार्डन से शादी में विडियो कैमरा चोरी की घटना का भंवरकुआं पुलिस ने किया पर्दाफाश

  • December 21, 2024

    • शादी पार्टी में ईवेंट का कार्य करने वाला ही निकला कैमरा चोरी करने वाला
    • बदमाश से चोरी किये फोटो व विडियोग्राफी कैमरा सहित घटना में प्रयुक्त कार सहित कुल 15 लाख रुपये का मश्रुका बरामद

    इन्दौर। पुलिस थाना भँवरकुआं क्षेत्र में स्थित शुभ कारज गार्डन राजीव गांधी चौराहा इन्दौर में दिनांक 12.12.2024 को शादी समारोह में पीडित विडियो ग्राफर के कैमरा चोरी की घटना हुई थी। जिस पर पुलिस उपायुक्त नगरीय जोन-4 डॉ. ऋषिकेश मीणा ने चोरी व नकबजनी करने वाले बदमाशो व इन गतिविधियों में संलिप्त के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त नगरीय जोन-4 आनंद यादव व सहायक पुलिस उपायुक्त जूनी इन्दौर देवेन्द्र सिंह धुर्वे को निर्देशित किया गया था। जिसके अनुक्रम में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना भँवरकुआं ने चोरी की घटना का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

    विदित हो कि दिनांक 12/12/2024 को रात्री शुभकारज गार्डन राजीव गांधी चौराहा इन्दौर विडियो ग्राफर के कैमरे चोरी होने की घटना में पीडित की पुलिस रिपोर्ट पर से थाना भँवरकुआं इन्दौर पर अप.क्र. 1301/2024 धारा 303(2) BNS का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया था ।


    प्रकरण की कायमी पश्चात वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशानुसार थाना भँवरकुआं पर टीम गठित की गई टीम को उक्त घटनाओं की पतारसी कर खुलाशा करने हेतु लगाया गया। पुलिस टीम ने गार्डन से केमरा चोरी की घटना में आये हुलिये के बदमाश की पतारसी हेतु घटना स्थल पर आने जाने वालो समस्त रास्तो के सीसीटीवी कैमरो को खंगालते घटना एक बदमशा कैमरे चोरी कर कार से जाते हुये दिखाई दे रहा था।

    जिसकी पतारसी करते घटना में आये हुलिये की कार व अज्ञात बदमाश की पहचान करते बदमाश को चोरी किये कैमरो सहित पकड़ने में सफलता हासिल की। पकडे गये बदमाश की पहचान अभिषेक उर्फ बाबु बाथम उम्र 24 साल निवासी सूर्या अपार्टमेंट अन्नपुर्णा नगर इन्दौर के रुप में हुई, बदमाश से से पूछताछ करते घटना दिनांक शुभकारज गार्डन रिंग रोड इन्दौर से चोरी किये फोटो व विडियो कैमरा सहित घटना में प्रयुक्त कार कीमती 15 लाख रुपये का मश्रूका जप्त किया है ।

    आरोपी आदतन अपराधी है जिसके विरुद्ध पुर्व में थाना अन्नपूर्णा में नकबजनी का अपराध पंजीबद्ध है। पुलिस द्वारा आरोपी गिरफ्तार किया गया है, जिसके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं। पुलिस टीम व्दारा गिरफ्तार आरोपी से अन्य घटनाओं के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

    आरोपी अभिषेक उर्फ बाबु बाथम उम्र 24 साल निवासी सूर्या अपार्टमेंट अन्नपुर्णा नगर इन्दौर। 2 नग कैमरे (फोटो ,विडियो) घटना में प्रयुक्त कार कीमती 15 लाख रुपये। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी भँवरकुआं निरीक्षक राजकुमार व टीम के प्रआर. महेश सरगैय्या, आर. हर्षद, आर. रविकांत की सराहनीय भूमिका रही।

    Share:

    18% GST will be levied on selling old car, decision in council meeting

    Sat Dec 21 , 2024
    New Delhi: If you are thinking of selling your old car and buying a new car with that money, then there is news of concern for you, because the government has increased the GST rate on the sale of old cars. In simple language, now more money will have to be spent to buy a […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved