• img-fluid

    हॉट स्पॉट बना भंवरकुआं, डेंगू के 40 मरीज मिले

  • October 20, 2023

    • 5 दिन में 337 तक पहुंचा डेंगू पीडि़तों का आंकड़ा
    • मूसाखेड़ी में 12, राजेन्द नगर में 10, विजय नगर में 10, मेडिकल कॉलेज में 8 डेंगू पीडि़त

    इंदौर (Indore)। शहर का भंवरकुआं इलाका डेंगू बुखार का हॉट स्पॉट सेंटर बना हुआ है। पिछले दिनों में सबसे ज्यादा 40 मरीज इसी इलाके की इंद्रपुरी सहित आसपास की कालोनियों में मिले हैं। इसके अलावा डेंगू के मामले में मूसाखेड़ी, राजेन्द्र नगर, विजय नगर सहित मेडिकल कॉलेज भी डेंगू के मिनी हॉट स्पॉट बने हुए हैं। मगर इन 4 इलाकों में जितने कुल 40 मरीज हैं, इतने मरीज तो अकेले भंवरकुआं इलाके में ही है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कल तक छावनी, विष्णुपुरी, पीपल्याहाना सहित अन्य इलाकों में डेंगू के 6 नए मरीज पाए गए हंै। इस सप्ताह पिछले 5 दिनों 37 मरीज मिलने के बाद कल तक शहर में डेंगू के मरीजों की संख्या 337 हो चुकी है, जिसमें अब बच्चों की संख्या 32 है। इन्हें मिलाकर पुरुष मरीजों की संख्या 220 और महिला मरीजों की संख्या 137 हैं। शहर में अभी डेंगू के 37 मरीज एक्टिव हैं, यानि जिनका इलाज जारी है।


    शहर में डेंगू के 5 इलाके हॉट स्पॉट
    जिला स्वास्थ्य मलेरिया अधिकारी दौलत पटेल ने बताया कि अभी तक शहर के 5 इलाकों में सबसे ज्यादा डेंगू के मरीज मिले हैं। भंवरकुआं इलाके में इंद्रपुरी, विष्णुपुरी, सपना संगीता, सिंधी कालोनी, खंडवा नाका में 40 मरीज, वहीं मूसाखेड़ी इलाके की कालोनियों में 12, राजेन्द्र नगर से लेकर बिजलपुर क्षेत्र में 10, विजयनगर इलाके में 10 और मेडिकल कॉलेज से सम्बंधित गल्र्स और बॉयज सहित नर्सिंग होस्टल में डेंगू के 8 मरीज मिले हैं।

    इन कालोनियों में 37 मरीज मिले
    रविवार तक डेंगू पीडि़तों की संख्या 300 थी। मगर कल तक 337 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 5 दिनों में भंवरकुआं, मूसाखेड़ी, विजयनगर इलाकों की 25 से ज्यादा कालोनियों में 37 मरीज पाए गए।

    Share:

    स्कूली बच्चों ने अपने माता पिता से लिया वचन पत्र, विधानसभा चुनाव से जुड़ा है मामला

    Fri Oct 20 , 2023
    सरगुजाः छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण के मतदान के लिए कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में निर्वाचन आयोग भी शत-प्रतिशत मतदान कराने लोगों को जागरुकता अभियान चलाकर जागरूक करा रहे है. इस अभियान में स्कूली बच्चे अपनी भूमिका बखूबी निभा रहे हैं. बता दें कि, सूरजपुर जिले के शासकीय स्कूल पतरापाली के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved