मुंबई। बॉलीवुड फिल्मकार संजय लीला भंसाली रणबीर कपूर को लेकर फिल्म ‘बैजू बावरा’ बना सकते हैं। संजय लीला भंसाली ने पिछले साल अपनी फिल्म ‘बैजू बावरा’ की घोषणा की थी। यह फिल्म वर्ष 1952 में प्रदर्शित बैजू बावरा का रीमेक है, जिसमें भारत भूषण के साथ मीना कुमारी लीड रोल में थीं। संजय, आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के तुरंत बाद इसका निर्देशन शुरू कर देंगे।
बताया जा रहा है कि फिल्म ‘बैजू बावरा’ के लिए संजय लीला भंसाली ने रणबीर कपूर से संपर्क किया। फिल्म बैजू बावरा के लिए रणवीर सिंह को फाइनल माना जा रहा है। लेकिन अब कहा जा रहा है कि फिल्म में लीड रोल रणवीर नहीं बल्कि रणबीर कपूर निभाएंगे। रणबीर ने अपने सिने करियर की शुरूआत भंसाली की फिल्म ‘सांवरिया’ से की थी। बताया जा रहा है कि संजय लीला भंसाली फिल्म ‘बैजू बावरा’ को अगले साल के मध्य तक शुरू कर देना चाहते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved