img-fluid

भैरवगढ़ प्रिंट का काम करने वाले ने सूदखोरों से परेशान होकर आत्महत्या की

October 01, 2021

  • कल शाम जहर खाया-सीसीटीवी फुटेज में सूदखोर उसके घर से निकलता दिखाई दे रहा-सुसाईड नोट भी छोड़ा

उज्जैन। भैरवगढ़ क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने कल शाम कर्ज से परेशान होकर अपने घर में जहर खाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय उसकी पत्नी बच्चों को लेकर मायके में थे। मृतक ने एक सुसाईड नोट लिखा है जिसमें सूदखोर द्वारा कर्ज ली गई राशि को तीन गुना कर देने से दुखी होकर जान देने की बात लिखी है। सीसीटीवी कैमरे में सूदखोर उसके घर से निकलता भी दिखाई दे रहा है।



भैरवगढ़ थानाप्रभारी प्रवीण पाठक ने बताया कि क्षेत्र के पारस नगर में रहने वाले ईश्वर पिता पूरालाल मालवीय उम्र 45 साल ने कल शाम को अपने घर में जहर खा लिया जिससे उसकी मौत हो गई। जब उसकी बेटी ने घर में देखा तो पिता की लाश मिली। बच्ची का शोर सुनकर आसपास के लोग आ गए और फोन लगाकर उसके पुत्र चंद्रशेखर को बुला लिया। इधर सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुँची ने शव को कब्जे में ले लिया। घटना के समय मृतक की पत्नी इंदिरा अपने एक बच्चे के साथ नानाखेड़ा स्थित मायके गई थी और सूचना पाकर वह वापस लौट आई। पुलिस ने शव जब्त करने के साथ उसके पास से एक सुसाईड नोट बरामद किया है जिसमें सूदखोर द्वारा लगातार उसे परेशान करने तथा कर्ज लिए गए 20 हजार रुपए को बढ़ाकर 60 हजार किए जाने की बात लिखी है। इस दौरान आसपास के लोगों ने बताया कि उसके द्वारा आत्महत्या किए जाने से पहले एक व्यक्ति उसके घर से बाहर आता हुआ दिखाई दिया था। इस जानकारी के बाद पुलिस ने वहाँ के सीसीटीवी फुटेज देखे तो उसमें एक व्यक्ति उसके घर से निकलता हुआ नजर आ रहा है। पुलिस का मानना है कि उक्त व्यक्ति ही सूदखोर हो सकता है तथा उसकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

Share:

Google के Smartphone में पांच बार बटन दबाने पर होगी वीडियो रिकॉर्डिंग, जानें फीचर

Fri Oct 1 , 2021
नई दिल्ली: गूगल पिक्सल (google pixel) के स्मार्टफोन्स (Smartphones) को, जो एंड्रॉयड (Joe Android) पर चलते हैं, समय-समय पर अपडेट किया जाता है जिससे यूजर्स (users) को कई सारे फीचर्स मिल सकें. इस बार जो नया फीचर जारी किया गया है, वह इन स्मार्टफोन्स के पर्सनल सेफ्टी एप (personal safety app) के लिए है. अगर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved