• img-fluid

    भाईजान हो सकता है ‘कभी ईद कभी दिवाली’ का नाम !

  • June 09, 2022

    फिल्म अभिनेता सलमान खान (film actor salman khan) की फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ (kabhee eed kabhee divaalee) काफी समय से चर्चा में है। अब इस फिल्म को लेकर एक नया अपडेट सामना आया है। खबरों की मानें तो फि ‘कभी ईद कभी दिवाली’ के नाम में बदलाव किया जा सकता है।

    सलमान खान इस फिल्म को लेकर खासे उत्साहित हैं और इससे जुड़े सारे फैसले खुद ही ले रहे हैं। इसी बीच खबर है कि भाईजान फिल्म के टाइटल को लेकर सेटिस्फाई नहीं हैं, इसलिए वे ‘कभी ईद कभी दिवाली’ का नाम बदलना चाहते हैं। माना जा रहा है कि सलमान इस फिल्म का नाम बदलकर भाईजान करने की सोच रहे हैं। खास बात यह है कि ‘कभी ईद कभी दिवाली’ का पहला नाम भाईजान ही था। वहीं फिल्म का निर्माण पहले साजिद नाडियाडवाला कर रहे थे, लेकिन अब उनसे यह अधिकार वापस लेकर सलमान खान प्रोडेक्शन खुद ही इसका निर्माण कर रहा है।


    नाम बदलने के साथ ही फिल्म की स्टारकास्ट में भी चेंज किया गया है। बताया जा रहा है कि फिल्म से जहीर इकबाल को रिप्लेस कर जस्सी गिल और सिद्धार्थ निगम को लिया गया है। कभी ईद कभी दिवाली में सलमान खान के साथ पहली बार अभिनेत्री पूजा हेगड़े स्क्रीन शेयर कर रही हैं। इन सबके अलावा सूरज पंचोली, वेंकटेश, जगपति बाबू और शहनाज गिल भी अहम भूमिका में नजर आएंगे । फिल्म में का निर्देशन फरहाद सामजी कर रहे हैं। फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होगी।

    Share:

    पुलिस के साये में मीका के शो की शूटिंग, सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद जान का खतरा

    Thu Jun 9 , 2022
    जोधपुर। स्टार भारत के रियलिटी शो ‘स्वयंवर-मीका दी वोटी’ की शूटिंग इन दिनों राजस्थान पुलिस के साये में हो रही है। देश भर से जुटे पत्रकारों के सामने ये शो मंगलवार को जोधपुर के एक रिसॉर्ट में लॉन्च तो हुआ, लेकिन इस दौरान जिस बात पर लोगों की कम ही नजर गई, वह था राजस्थान […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved