मुंबई। सलमान खान (Salman Khan) इंडस्ट्री के वो स्टार हैं, जिन्होंने न जाने कितने स्टार्स को अपनी फिल्मों के जरिए लॉन्च किया है, जो आज बड़े एक्टर-एक्ट्रेस बन चुके हैं. लेकिन खुद भाईजान ग्नोरेंस (Bhaijaan Gnorance) या एक-दूसके की फिल्म को सपोर्ट न करने वाले ट्रेंड से बच नहीं पाए. उनकी हालिया रिलीज एक्शन फिल्म ‘सिकंदर’ को भले ही दर्शकों और क्रिटिक्स से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला हो, लेकिन उनकी स्टार पावर अभी भी बरकरार है.
शुरुआती रिव्यूज भले ही एवरेज रहे हों, फिर भी फिल्म ने सिर्फ तीन दिनों में 85 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लिए और जल्द ही ये फिल्म सलमान के करियर की 18वीं 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली फिल्म बन सकती है. बावजूद इसके बॉलीवुड में इस फिल्म को लेकर एक्सपेक्टेड सपोर्ट नहीं दिखा. हाल ही में सलमान का एक पुराना इंटरव्यू फिर से वायरल हो रहा है, जिसमें वो बॉलीवुड के चुनिंदा समर्थन पर बात करते नजर आ रहे हैं.
सलमान खान ने की आने वाली फिल्मों पर बात
उन्होंने अपने दोस्त सनी देओल की अगली एक्शन फिल्म ‘जाट’ के बारे में बात की, जो 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इसके अलावा, उन्होंने मलयालम फिल्म ‘L2: Empuraan’ का भी जिक्र किया, जिसमें मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन नजर आ रहे हैं. ये फिल्म ‘सिकंदर’ से दो दिन पहले आई थी और बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. दिलचस्प बात ये है कि बॉलीवुड सितारों में से सिर्फ सनी देओल ने सलमान की फिल्म का खुलकर सपोर्ट किया.
‘सिकंदर’ में नजर आ रही कास्ट
उन्होंने सोशल मीडिया पर ‘सिकंदर’ के लिए पोस्ट डालकर सलमान के लिए शुभकामनाएं दीं. वहीं, आमिर खान ने जरूर निर्देशक ए.आर. मुरुगादॉस और सलमान के साथ एक प्रमोशनल वीडियो में हिस्सा लिया, लेकिन बाकी इंडस्ट्री की चुप्पी लोगों को खटक रही है. अगर फिल्म की बात करें तो, ए.आर. मुरुगादॉस की इस फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी, प्रतीक बब्बर और सुनील शेट्टी नजर आ रहे हैं. इसे साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved