• img-fluid

    मेंदोला की विधानसभा में एक दिन पहले ही मन गई भाईदूज

  • November 14, 2023

    इंदौर। विधानसभा क्षेत्र 2 (Assembly Constituency 2) में भाई दूज के एक दिन पहले ही भाई दूज मन गई, विधायक (MLA) और भाजपा प्रत्याशी आज वार्ड 21 में पहुंचे तो हर गली में सैकडों बहने अपने इस लाडले भाई का इंतजार कर रही थी।मेंदोला के पहुंचते ही बहनों ने अपने भाई पर आशीर्वाद की झड़ी लगा दी। ऐसा लग रहा था मानों कोई बडा महोत्सव चल रहा हो भाई बहन के स्नेह के इस पर्व पर वार्ड की हजारों बहनों ने कहा कि इस बार भाई दूज के शगुन के रूप में हम दादा दयालू को सवा लाख वोट की जीत का उपहार देंगे।


    मेंदोला वार्ड 21 की जिस भी गली में जाते वहां पर सैकडों की संख्या में माताएं-बहने लंबी लंबी कतार लगाकर उनके स्वागत के लिए हाथों में नारियल, पुष्पमाला,और आरती की थाल लिए उनकी प्रतिक्षा करती। जैसे ही मेंदोला उनके द्वार पर जाते वैसे सभी बहने अपने लाड़ले भैय्या को विजय तिलक लगातक उन्हे जीत का आशीर्वाद देती।

    कार्यक्रम में यह कार्यकर्ता मौजूद रहे

    एमआईसी सदस्य राजेंद्र राठौर, उमाशंकर तरेटिया, गणेश गोयल ,पूनम हार्डिया, घनश्याम मुकाती, राजेश मौर्य, राजेंद्र पाल,दुष्यंत वर्मा,राहुल प्रजापत, अमित सिंह चौहान,सुयश शर्मा,शैलेष ढोलवे, कपिल पाठक, अमीन खान, संदेश चौबे, विनय हार्डिया ,जेपी मेहरा, संजय मालवीय, भरत पटेल, प्रदीप जोशी, राधा राठौर, सरिता कुशवाह, संगीता कुशवाह, सरिता यादव, कांता कुशवाह, लता कटियार, चंद्रकला तोमर, शैलेष रायकवार समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

    Share:

    इंदौर के लोगों ने जैसे कचरा हटाया, वैसे ही अब कांग्रेस को भी हटा देंगे: रमेश मेंदोला

    Tue Nov 14 , 2023
    मोदी जी के सामने लेंगे विकास का कमल खिलाने का संकल्प-मेंदोला इंदौर। शहर के लोगों ने कचरे से जंग लड़कर शहर से कचरा हटा दिया है। वैसे ही अब सब लोग मिलकर इस चुनाव में कांग्रेस (Congress) का कचरा भी हटा देंगे। इस बार चुनाव भाजपा और कांग्रेस में नहीं हैं,बल्कि भाजपा की तरफ से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved