भाई दूज (Bhai Dooj) के साथ आज पांच दिवसीय दीपोत्सव का समापन हो रहा है। आज के दिन बहनें अपने भाई के तिलक कर लगाकर उनकी लंबी उम्र और सुखी जीवन (long life and happy life) की कामना करती हैं। इस दिन भाई अपनी बहन के यहां भोजन करते हैं। ये त्योहार रक्षाबंधन की तरह ही होता है, फर्क सिर्फ इतना है कि इस दिन राखी नहीं बांधी जाती, बल्कि बहनें सिर्फ अपने भाइयों का तिलक करती हैं और आरती उतारती हैं।
भाई दूज 2021 शुभ मुहूर्त (Bhai Dooj 2021 Shubh Muhurat)
भाई दूज की द्वितिया तिथि 5 नवंबर को रात्रि 11 बजकर 14 मिनट से लगी है। ये तिथि 6 नवंबर को शाम 7 बजकर 44 मिनट तक बनी रहेगी। इस दिन भाइयों को तिलक लगाने का शुभ मुहूर्त दोपहर 1 बजकर 10 बजे से लेकर 3 बजकर 21 बजे तक रहेगा। यानि तिलक करने का शुभ मुहूर्त 2 घंटा 11 मिनट तक रहेगा।
राहु काल में न करें तिलक
हिन्दू कैलेंडर के अनुसार आज शुक्ल पक्ष द्वितीया तिथि है। आज सूर्य तुला राशि (Libra) में और चन्द्रमा वृश्चिक राशि में संचरण करेंगे। आज का नक्षत्र अनुराधा है और पूर्व दिशाशूल है। आज राहुकाल का समय 9 बजकर 24 मिनट से 10 बजकर 47 मिनट तक का है। एक घंटा 23 मिनट का राहुकाल का समय है, इस समय पर भाई को तिलक न करें।
इस चौक पर भाई को बैठाएं और फिर उनके हाथों की पूजा करें।
इसके लिए भाई की हथेली पर आप चावल का घोल लगाएं।
इसके बाद इसमें सिंदूर लगाकर कद्दू के फूल, पान, सुपारी, मुद्रा आदि हाथों पर रख कर धीरे-धीरे हाथों पर पानी छोड़ते हुए मंत्र बोलें।
किसी-किसी जगह पर इस दिन बहनें अपने भाइयों की आरती भी उतारती हैं और फिर हथेली में कलावा बांधती हैं।
भाई का मुंह मीठा करने के लिए भाइयों को मिश्री खिलाना चाहिए।
शाम के समय बहनें यमराज के नाम से चौमुख दीया जलाकर घर के बाहर दीए का मुख दक्षिण दिशा की ओर करके रखें।
नोट– उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved