img-fluid

भाग्यश्री ने ‘मैंने प्यार किया’ के दौरान सलमान खान की ‘वो’ कहानी सुनाई

January 01, 2025

मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और भाग्यश्री (Salman Khan and Bhagyashree) की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ (Mainne pyaar kiya) बॉक्स ऑफिस पर काफी बड़ी हिट रही। सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी इस फिल्म के दौरान भाग्यश्री हिमालय दासानी के साथ रिलेशनशिप में थी और यह पहला मौका था जब उन्हें अपने घर-परिवार से दूर रहना था।

फिल्म की शूटिंग के दौरान एक तो भाग्यश्री बहुत अकेला महसूस कर रही थीं और इसी बीच कुछ ऐसा हुआ जब एक्ट्रेस को लगा कि सलमान खान उनके साथ फ्लर्ट कर रहे हैं। एक इंटरव्यू में भाग्यश्री ने यह किस्सा सुनाया और बताया कि कैसे सलमान खान उनके बेस्ट फ्रेंड बन गए। एक्ट्रेस से जब पूछा गया कि वह पहला गाना कौन सा था जो आपने मैंने प्यार किया के लिए शूट किया था? मुझे लगता है यह ‘दिल दीवाना’ था।



पहली बार शूट के लिए बाहर थी भाग्यश्री
भाग्यश्री ने बताया कि यह मेरा पहला आउटडोर शूट था और साथ ही साथ यह पहली बार था जब सलमान खान को मेरी रिलेशनशिप के बारे में पता चला। मैं पहली बार अपने परिवार से इतने लंबे वक्त के लिए दूर थी। तकरीबन एक महीना हो गया था और हम ऊटी में शूटिंग कर रहे थे। मैं बहुत अकेला महसूस कर रही थी क्योंकि मेरा परिवार मेरे साथ नहीं था। उन दिनों हमारे पास सेलफोन नहीं होते थे तो मैं किसी से बात नहीं कर सकती थी। मैं हिमालय को मिस करती थी और उसे ट्रंक कॉल किया करती थी। तो यह वक्त बहुत अकेलेपन में बीत रहा था।

लगा कि सलमान खान फ्लर्ट कर रहे हैं
सलमान खान की को-स्टार रहीं एक्ट्रेस ने बताया, “हमें अचानक से दिल दीवाना की शूटिंग करनी थी और एक दिन सलमान खान मेरे पास आकर बैठे और उन्होंने मेरे कान में दिल दीवाना सॉन्ग गाना शुरू कर दिया। वह हमेशा ही सेट पर बहुत जेंटलमेन जैसा बर्ताव किया करते थे और बहुत अच्छे से रहते थे। उस दिन मैं समझ नहीं पाई। मुझे लगा कि वह लाइन क्रॉस कर रहे हैं और फ्लर्टिंग से भी आगे बढ़ रहे हैं। मुझे लगा कि वह ऐसा क्यों कर रहे हैं। अजीब बात यह थी कि मैं जहां भी जा रही थी वो मुझे फॉलो कर रहे थे और मेरे पीछे-पीछे गाना गाते जा रहे थे। मुझे लगा कि यह हो क्या रहा है।”

जब सलमान खान ने कहा “मुझे पता है”
भाग्यश्री ने बताया कि फाइनली उन्होंने मेरे पास आकर मुझसे कहा- मुझे पता है। और मैंने कहा- सच में? क्या पता है? तो उन्होंने कहा- मुझे पता है कि तुम किसके साथ रिलेशनशिप में हो। फिर उन्होंने कहा कि मुझे पता है। मैं हिमालय को जानता हूं। तुम उसे कॉल क्यों नहीं कर लेती हूं। उस दिन से मेरे और सलमान के बीच एक कमाल की बॉन्डिंग बन गई। वो मेरे लिए उस दोस्त की तरह बन गया जिसे सब कुछ पता होता था। मैं उसके साथ अपने सीक्रेट साझा कर सकती थी।

Share:

UP: मुरादाबाद में गोकशी के शक में मुस्लिम युवक की पीट-पीट कर हत्या, क्षेत्र में फैला तनाव

Wed Jan 1 , 2025
मुरादाबाद। पश्चिम यूपी (Western UP) में मुरादाबाद (Moradabad) के हिंदू बहुल मंडी समिति इलाके में एक मुस्लिम युवक (Muslim youth) की गोकशी के शक (Suspicion of cow slaughter) में पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। इससे इलाके में तनाव फैल गया है। पुलिस ने देर रात पोस्टमार्टम कराने के बाद मंगलवार सुबह भारी पुलिस बल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved