महिदपुर रोड। नागदा मार्ग स्थित नरसिंह मंदिर में चल रही भागवत कथा का समापन रविवार को हुआ। अंतिम दिन की कथा वाचन के उपरांत नगर में शोभा यात्रा में शामिल पं. मनमोहन वैष्णव, भागवत पोथी का नगर वासियों ने स्वागत किया।
शोभायात्रा में अखाड़ों के पहलवान करतब दिखाते हुए चल रहे थे। शोभा यात्रा में निर्मोही अखाड़े, खाकी अखाड़े उज्जैन के महंत भी शामिल हुए। इसके साथ ही आर्यवीर दल के पहलवान अर्जुन सिंह, रणजीत सिंह, भेरू सिंह, भरत सिंह तथा नागराज अखाड़ा के वीरेंद्र सिंह, संजय शर्मा, नरसिंह मंदिर दिगंबर अखाड़ा नागा के महंत रमेशदास वैष्णव, रमेशदास वैष्णव बैरागी, यज्ञाचार्य अर्पित वैष्णव, पं. पंकज वैष्णव, जरेलाल, लालसिंह, दिलीप सिंह, भेरू सिंह, सुरेश बैरागी, पुरुषोत्तम दास बैरागी, पिंटू दास बैरागी, संदीप बैरागी, मनोहर दास बैरागी उपस्थित थे।