• img-fluid

    दुर्गापुरा में 12 जनवरी से भागवत कथा

  • December 19, 2022

    नागदा। शिव दुर्गा विकास समिति के तत्वावधान में 12 जनवरी से भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। दुर्गापूरा में सात दिनों तक चलने वाली भागवत कथा का यह 18वां वर्ष हैं। इंदौर के प्रसिद्ध कथा वाचक ब्रजमोहनजी महाराज सात दिनों तक श्रद्धालुओं को कथा का रसपान कराएंगे। कथा शुभारंभ पर हर साल बड़े गणेश मंदिर से कलश यात्रा निकलती है, लेकिन इस साल आयोजन को भव्यता प्रदान करते हुए गुर्जर मोहल्ला स्थित मनकामनेश्वर महादेव मंदिर से कलश यात्रा निकाली जाएगी। जो नगर के मुख्य मार्गो से गुजरकर आयोजन स्थल पर पहुंचेगी। कथा की रुपरेखा तय करने के लिए रविवार को सर्किट हाउस पर आहुत की की गई बैठके में यह निर्णय लिया गया। कार्यक्रम संयोजक रघुनाथसिंह बब्बू ने बताया कि कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं को शामिल करने का लक्ष्य हैं।


    जिसे लेकर तैयारियां अभी से शुरू कर दी गई हैं। बब्बू ने बताया प्रतिदिन पं. ब्रजमोहनजी महाराज के मुखारविंद से कथा होगी। वहीं अंतिम दिन भंडारे का आयोजन किया जाएगा। रविवार को संपन्न हुई बैठक में विधायक दिलीपसिंह गुर्जर प्रमुख रुप से शामिल हुए। जिनका समिति द्वारा सम्मान किया गया। बैठक में शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल, किराना व्यापारी संघ संरक्षक मनोज राठी, पार्षद विशाल गुर्जर, संदीप चौधरी, प्रमोद चौहान, आसिफ हुसैन, पार्षद व शिव दुर्गा विकास समिति की कौशल्या ठाकुर, कमल शर्मा, जेपी मल्लाह, नरेंद्र गुर्जर आदि मौजूद थे।

    Share:

    ट्रेन स्टॉपेज की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

    Mon Dec 19 , 2022
    गंजबासौदा। रेल्वे अप डाउनर्स प्रोग्रेसिव वेलफेयर एसोसियेशन द्वारा अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी रेल मंत्रालय के नाम स्थानीय स्टेशन प्रबंधन को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें स्थानीय रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं में बढ़ोत्तरी किए जाने की मांग की गई है। सौंपे गऐ ज्ञापन में कहा गया है कि ट्रेन क्रमांक 22165 एवं 22166 भोपाल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved