• img-fluid

    भगवंत मान सरकार ने किया बड़ा ऐलान, पंजाब में 1 जुलाई से 300 यूनिट बिजली फ्री

  • April 16, 2022

    चंडीगढ़ । पंजाब (Punjab) में भगवंत मान सरकार (Bhagwant Mann Government) को सत्ता में आए एक महीना पूरा हो गया है. इस मौके पर सूबे की सरकार ने आम जनता को राहत देते हुए बड़ा ऐलान किया है. मसलन, एक जुलाई से प्रदेश में हर घर को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली (free electricity) देने का ऐलान (Announcement) किया गया है. प्रदेश सरकार ने अपने 30 दिन के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड जारी किया. इसके साथ ही अखबारों में विज्ञापन के जरिए ये दावा किया कि पंजाब में 1 जुलाई से 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी.


    मान सरकार की ओऱ से जारी किया गया रिपोर्ट कार्ड
    हालांकि अभी तक मुफ्त बिजली को लेकर भगवंत मान की और से कोई बयान नहीं आया है. इससे पहले भगवंत मान ने दावा किया था कि वो 16 अप्रैल को पंजाब की जनता के लिए बड़ा ऐलान करेंगे. अब सरकार ने अखबारों में विज्ञापनों के जरिए ये घोषणा की है कि पंजाब में 1 जुलाई से 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी.

    बता दें कि हाल ही में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी. बैठक में ‘केजरीवाल की पहली गारंटी’ के तहत, 300 यूनिट मुफ्त बिजली कैसे दी जाएगी, इस मसले पर लंबी चर्चा हुई थी. इस मुलाकात के बाद भगवंत मान ने कहा था कि बहुत जल्द पंजाब के लोगों को एक अच्छी ख़बर दूंगा.

    सीएम मान 800 अभ्यर्थियों को देंगे नियुक्ति पत्र
    इसके साथ ही सीएम भगवंत मान करीब 800 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देंगे. चुनाव से पहले पंजाब स्टेट ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीएसटीसीएल) की ओर से चयन प्रक्रिया पूरी हो गई थी. अब सहायक लाइनमैन, लेखा अधिकारी, यूडीसी, एलडीसी, एसडीओ, जेई को नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे.

    Share:

    खरगोन हिंसा का असर : बेटी ब्याहने से इनकार कर रहे लोग, कई शादियां टूटीं, हनुमान जयंती पर पुलिस अलर्ट

    Sat Apr 16 , 2022
    भोपाल । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के हिंसा प्रभावित खरगोन (Khargone) में भले ही अब स्थिति सामान्य दिख रही हो, लेकिन यहां के लोगों की समस्याएं बढ़ गई हैं। यहां कई शादियां (marriages) टूट गई हैं, क्योंकि लोग दंगा प्रभावित क्षेत्रों में अपनी बेटियों की शादी करने से इनकार कर रहे हैं। संजय नगर बस्ती […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved