img-fluid

आज अहमदाबाद का दौरे पर भगवंत मान और केजरीवाल, आउट सोर्सिंग कर्मियों से करेंगे संवाद

September 25, 2022

अ‍हमदाबाद। आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और द‍िल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) आज अहमदाबाद (Ahmedabad) पहुंचेंगे। केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्‍यमंंत्री भगवंत मान भी उनके साथ अहमदाबाद आएंगे। केजरीवाल पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान के साथ संवि‍दा और आउट सोर्सि‍ंंग पर काम करने वाले कर्मचार‍ियों के दोपहर संवाद करेंगे। यह कार्यक्रम अहमदाबाद के नवा नरोडा में रखा गया है। इस कार्यक्रम के बाद दोनों नेता दोपहर दो बजे अहमदाबाद के शाहीबाग(Shahibagh) इलाके में सफाई कर्मचार‍ियों के साथ बात करेंगे। पार्टी के अनुसार अरव‍िंंद केजरीवाल अपने दौरे में संवाद के बाद गारंटी का भी ऐलान करेंगे। दोनों मुख्‍यमंत्री सुबह अहमदाबाद पहुंचेंगे।

केजरीवाल के प‍िछले अहमदाबाद दौरे में सुरक्षा को लेकर काफी व‍िवाद हुआ था। यह व‍िवाद उस वक्‍त हुआ था जब वे एक ऑटो चालक के घर ड‍िनर के ल‍िए जाना चाहते थे। आप के संयोजक और दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरव‍िंंद केजरीवाल ने ट्वीट कि‍या, कल मैं और भगवंत मान (god value) अहमदाबाद जा रहे हैं। वहांं युवाओं, सफ़ाई कर्मचारी और कच्चे कर्मचारियों के साथ संवाद करेंगे। आज गुजरात का हर तबका आम आदमी पार्टी को ही अपनी उम्मीद मानता है।



आप ने छुपाई लोकेशन
वडोदरा प्रकरण के बाद आम आदमी पार्टी ने दोनों नेताओं के कार्यक्रमों का पूरा ब्‍योरा साझा नहीं क‍िया है। शन‍िवार को पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष गोपाल इटालि‍या ने मीडि‍या से बातचीत में बीजेपी पर तीखे हमले क‍िए। वडोदरा में प्रीत पार्टी प्‍लॉट पर नगर न‍िगम की कार्रवाई की नि‍ंंदा की। शन‍िवार देर शाम दोनों नेताओं के कार्यक्रम जानकारी मीडि‍या को मि‍ली। अरवि‍ंंद केजरीवाल अपने पि‍छले दौरे पर वडोदरा आए थे और उन्‍होंने ओल्‍ड पेंशन स्‍कीम की गारंटी का ऐलान करने के साथ शि‍क्षकों के साथ संवाद क‍िया था। तब पार्टी के नेता ईशुदान गढ़वी ने आरोप लगाया था क‍ि भाजपा कार्यक्रम के ल‍िए मैदान देने वाले मालि‍कों को धमका रही है। इसके बाद केजरीवाल ने समा-सावली कैनाल स्‍थि‍त प्रीत पार्टी प्‍लॉट में श‍िक्षकों के संवाद क‍िया था। शन‍िवार को वडोदरा नगर नि‍गम दस्‍ता अति‍क्रमण हटाने के लि‍ए प्रीत पार्टी प्‍लॉट पहुंचा। तो वहां पर आप कार्यकर्ता बुलडोजर के आगे ले गए। इसके बाद नि‍गम के दस्‍ते को ब‍िना कार्रवाई के वापस लौटना पड़ा।

केजरीवाल ने भी बोला हमला
वडोदरा की घटना की गूंज अरव‍िंंद केजरीवाल तक पहुंची। उन्‍होंने लि‍खा क‍ि वडोदरा में गुजरात के बच्चों की शिक्षा पर बात करने के लिए जिन नवनीत काका ने अपना पार्टी हॉल हमें दिया था। आज बीजेपी की सरकार उनकी प्रॉपर्टी तोड़ने के लिए बुलडोज़र लेकर पहुंच गई। क्या देश इस गुंडागर्दी (hooliganism) से चलेगा? इस बार गुजरात की जनता इस गुंडागर्दी का जवाब अपने वोट से देगी। बता दें वडोदरा के संवाद कार्यक्रम के ल‍िए जगह देने पर अरव‍िंंद केजरीवाल ने प्‍लॉट के मालि‍क नवनीत काका का वि‍शेष तौर पर शुक्रि‍या अदा क‍िया था।

सबसे पहले सूची जारी की
इटाल‍िया ने वडोदरा में वीएमसी की कार्रवाई की निंंदा करने के साथ कहा आप को गुजरात को खूब समर्थन मि‍ल रहा है। बीजेपी इसी से घबराई हुई है। उन्‍होंने कहा क‍ि गुजरात के इति‍हास में आप ने चुनाव से इतने द‍िन पहले उम्‍मीदवार घोषि‍त कि‍ए हैं। इटालि‍या ने कहा पार्टी के नेता और द‍िल्‍ली के उप मुख्‍यमंत्री मनीष स‍िसोद‍िया यात्रा पर हैं। राज्‍य सभा सांसद राघव चड्ढा राजकोट के दौरे पर हैं। पार्टी के संयोजक और दि‍ल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरव‍िंंद केजरीवाल पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान के साथ रव‍िवार को गुजरात आ रहे हैं वे अहमदाबाद में दो जगहों पर आयोज‍ि‍त कार्यक्रम में शि‍रकत करेंगे।

Share:

चरित्र शंका में पति ने की वहशी हरकत

Sun Sep 25 , 2022
अप्राकृतिक कृत्य भी किया, पुलिस ने पकड़ा तो रोने लगा इन्दौर। पत्नी पर दूसरे व्यक्ति से अवैध संबंध होने का लांछन लगाते हुए एक दरिंदे ने न सिर्फ उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य किया, बल्कि चाकू से उसका प्राइवेट पार्ट जला डाला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। देहात एसपी भगवतसिंह विरदे (Dehat SP Bhagwat […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved