img-fluid

भागीरथपुरा बन रहा ‘सफेद पावडर’ का अड्डा

January 05, 2024

  • कल हुई हत्या के सभी आरोपी इसी क्षेत्र के, सौदागरों तक नहीं पहुंच पा रही पुलिस

इन्दौर। कल रणजीत हनुमान की प्रभातफेरी में हुई हत्या के हत्यारे भागीरथपुरा क्षेत्र के युवा ही निकले। यह क्षेत्र धीरे-धीरे सफेद पावडर यानि नशे का अड्डा बनते जा रहा है। पहले भी इस संबंध में शिकायतें हो चुकी हैं, लेकिन छोटी-मोटी कार्रवाई करने के बाद पुलिस नशे के असली सौदागरों तक नहीं पहुंच पाती है। शहर में जिस तरह से युवाओं को नशा अपनी गिरफ्त में ले रहा है, उससे दुर्घटनाएं और अपराध बढ़ते जा रहे हैं। खुद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय कह चुके हैं कि उनका पहला प्रयास शहर से नशे को दूर करना है और युवाओं को इससे बचाना है।

इसके लिए वे अभियान भी चला रहे हैं। कल शुभम रघुवंशी के हत्यारे भी भागीरथपुरा क्षेत्र के निकले हैं, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसमें एक भाजपा पार्षद का भतीजा भी है। सूत्रों का कहना है कि भागीरथपुरा और उससे लगी छोटी-छोटी बस्तियों में कुछ असामाजिक तत्व सफेद पावडर बेचते हैं, जिसकी गिरफ्त में यहां का युवा आ चुका है। यहां कई गलियां ऐसी हैं, जहां खुलेआम नशा बिक रहा है, लेकिन राजनीतिक रूप से जुड़े होने के कारण पुलिस भी कोई बड़ी कार्रवाई नहीं कर पा रही है। इसी कारण यहां नशे का व्यापार फल-फूल रहा है। लोगों का कहना है कि नशेड़ी युवक लोगों को पैसे के लिए परेशान भी करते हैं, लेकिन इनके डर से कोई पुलिस में शिकायत नहीं करने जाता।

Share:

केवल 8 हजार रुपए का दंड नहीं भरने से 5 साल की पूरी सजा भुगतने के बाद भी जेल में

Fri Jan 5 , 2024
कुदरत की सजा… समाजसेवियों को जानकारी नहीं वरना कभी के छूट जाते… इंदौर। इंदौर संभाग की सबसे बड़ी केंद्रीय जेल इंदौर में लंबे समय से अलग-अलग अपराधों में बंद ऐसे 13 कैदी है जो सजा तो भुगत चुके हैं, लेकिन जुर्माना नहीं भरने के अभाव में अभी भी जेल में बंद हैं। पांच साल पूर्व जितेंद्र […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved