img-fluid

सृजन घोटाले के आरोपी 13 बैंक अधिकारियों ने सीबीआई अधिकारियों पर किया केस, जानिए क्‍या है कारण ?

July 15, 2024

भागलपुर (Bhagalpur) । सृजन घोटाले (Srijan Scam) के आरोपित 13 बैंक अधिकारियों (Bank officer) ने सीबीआई अधिकारियों (CBI Officer) पर हाईकोर्ट (High Court) में मुकदमा (case) किया है। बैंक अधिकारियों ने हाईकोर्ट में क्रिमिनल रिट दायर कर स्टेट की ऑडिट टीम पर सवाल उठाया है। रिट में कहा गया है कि यदि ऑडिट टीम सही रिपोर्ट देती तो सरकारी पैसे बैंकों में जमा ही नहीं होते। ऑडिट टीम की गलत रिपोर्ट के चलते ही सरकारी कार्यालयों के पैसे बैंक में जमा होते रहे। बैंकरों का आरोप है कि सीबीआई ने जांच रिपोर्ट में स्टेट ऑडिट टीम की भूमिका की न जांच की, न ऑडिट अफसरों को तलब कर पूछताछ की है।


जिन बैंकरों पर चार्जशीट, उसने किया केस
मुकदमा करने वाले बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया व इंडियन बैंक के वे अधिकारी हैं। इनके खिलाफ सीबीआई ने चार्जशीट की है। कुछ तो जेल भी गए। जो अभी जमानत पर बाहर हैं। याचिका में कहा गया कि यदि ऑडिट टीम ठीक से काम करती तो सीबीआई 23 बैंकरों पर मुकदमे नहीं करती। रिट में सृजन के बैंकिग कारोबार से ट्रांजेक्शन तक का इतिहास बताया गया है। बैंकरों के वकील उदय प्रताप सिंह ने बताया कि रिट में सीबीआई को नोटिस कर जवाब देने की अपील की गई है।

किसने किया केस?
अर्जुन दास, अतुल रमण, वरुण कुमार, मो. सरफराज उद्दीन, आनंद चंद्र गढई, नवीन कुमार साहा, शंकर प्रसाद दास, सुब्रत दास, अजय कुमार पांडे, ज्ञानेंद्र कुमार, राकेश कुमार, हरेकृष्ण अदक, दिनकर तिग्गा और प्रवीण कुमार।

किस पर किया केस?
डायरेक्टर सीबीआई, स्पेशल डायरेक्टर सीबीआई, डीआईजी सीबीआई, एसपी सीबीआई, डीएम भागलपुर, शाखा प्रबंधक द भागलपुर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक।

कैसे हुआ खुलासा
2017 में अगस्त के पहले हफ्ते में तत्कालीन डीएम आदेश तितरमारे के हस्ताक्षर वाला एक चेक बैंक ने यह कहकर वापस कर दिया कि पर्याप्त पैसे नहीं हैं। चेक एक सरकारी खाते का था। उसके बाद डीएम ने गोपनीय तरीके से डीडीसी से जांच कराई तो पूरा मामला सामने आया। इसके बाद अधिकारियों की टीम बना सभी विभाग की जांच कराई गई। इसमें कई विभागों में सेंधमारी का पता चला। आपको बता दें 200 करोड़ से अधिक घोटाला राशि होने पर सरकार ने जांच सीबीआई को सौंप दी।

Share:

EURO Cup Final: स्पेन ने इंग्लैंड को 2-1 से हराया, रिकॉर्ड चौथी यूरोपीय चैम्पियनशिप जीती

Mon Jul 15 , 2024
बर्लिन. स्पेन (Spain) ने यूरो कप के फाइनल (EURO Cup Final) मुकाबले में इंग्लैंड (England) को 2-1 से मात देकर रिकॉर्ड चौथी बार यूरोपीय चैम्पियनशिप (European Championship) जीतने में कामयाबी हासिल की। रविवार को जर्मनी के बर्लिन में खेले गए रोमांचक मुकाबले में स्पेन के खिलाड़ी मिकेल ओयारजाबल ने 87वें मिनट में गोल दागा। फाइनल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved