img-fluid

‘भाबीजी घर पर हैं’ की गोरी मेम विदिशा बनीं मां, बेटी का रखा क्यूट सा नाम

July 15, 2023

मुंबई (Mumbai)। ‘भाबीजी घर पर हैं’ (Bhabiji Ghar Par Hain) की ‘अनीता भाभी’ (Anita Bhabhi) मां बन गई हैं। जी हां, टीवी एक्ट्रेस विदिशा श्रीवास्तव (Vidisha Srivastava) के घर किलकारियां गूंज उठी हैं। उन्होंने क्यूट सी गुड़िया को जन्म दिया है। 11 जुलाई 2023 को एक्ट्रेस की कोख से बेटी ने जन्म लिया है। प्रेग्नेंसी के दौरान भी विदिशा श्रीवास्तव (Vidisha Srivastava) ने लगातार काम किया था। उन्होंने 1 जुलाई से सेट से छुट्टी ली थी। उन्होंने मां बनने की खुशी को शेयर करते हुए अपनी फीलिंग्स भी बयां की।

विदिशा श्रीवास्तव (Vidisha Srivastava) के घर नन्ही परी का जन्म हुआ है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुझे 18 घंटे का लेबर पेन हुआ। मैं दर्द से लगातार कहरा रही थी। मेरी नॉर्मल डिलीवरी हुई है। लेकिन जैसे ही मैंने अपनी बेटी को देखा मेरा सारा दर्द गायाब हो गया। बेटी को अपनी नजरों के सामने देखना और महसूस करना किसी जादुई पल से कम नहीं था।



आगे उन्होंने बताया कि ‘हमने बेटी के लिए नाम भी सोच लिया है। हम अपनी बेटी का नाम मां दुर्गा के नाम पर रख रहे हैं आदया। आदया का मतलब होता है, शक्ति और इसका दूसरा अर्थ भगवान शिव से भी जुड़ा हुआ है। विदिशा श्रीवास्तव (Vidisha Srivastava) का कहना है कि वह फिलहाल बेटी के साथ समय बिताना चाहती हैं। वह कब Bhabiji Ghar Par Hai की शूटिंग पर लौटेंगी इस पर भी उन्होंने जवाब दिया।


उन्होंने कहा कि मैं अगले एक डेढ़ महीने घर पर ही बेटी के साथ हूं। फिर देखती हूं जैसा भी होगा मैं काम शुरू करूंगी। मुझे लगता है कि मैं काम रेगुलरी शुरू नहीं कर पाऊंगी। लेकिन जब भी जरूरत होगी मैं सेट पर पहुंच जाऊंगी। Vidisha ने डिलीवरी के दस दिन पहले तक शो की शूटिंग कर रही थीं। उन्होंने काम पर पूरा फोकस किया हुआ था। पहले एक इंटरव्यू में विदिशा ने कहा था कि काम उनके लिए थेरेपी की तरह है। जब तक वह शूटिंग कर पाएंगी वह करेंगी।


विदिशा ने तो मजाक में ये भी बताया था कि लोग अक्सर उनसे कहते हैं कि उनका बच्चा भी एक्टर ही बनेगा। विदिशा का कहना था कि प्रोडक्शन हाउस और टीम ने भी उन्हें पूरा सपोर्ट किया था। समय पर ब्रेक देना और आराम देने की पूरी कोशिश की गई थी। गोरी मेम बनकर सबको हंसाने वाली विदिशा ने बताया था कि वह अपने कपड़ों को इस तरह डिजाइन किया करती थीं ताकि बेबी बंप न देखे और वह किरदार के हिसाब से शूट कर पाएं।

Share:

MP Election 2023 : सोनिया गांधी ने जहां से की थी चुनाव प्रचार की शुरुआत, वहीं से राहुल करेंगे शंखनाद

Sat Jul 15 , 2023
भोपाल (Bhopal) । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में होने वाले विधानसभा चुनाव (assembly elections) से पहले कांग्रेस (Congress) प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के ऐसे दौरे तय कर रही है, जिससे प्रदेश की बड़ी आबादी को साधा जा सके. प्रियंका गांधी की जबलपुर में चुनावी सभा के बाद अब कांग्रेस ग्वालियर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved