मुंबई। भाभी जी घर पर हैं (Bhaabhee Jee Ghar Par Hain) में विभूती नारायण (Vibhuti Narayan) का किरदार निभा रहे आसिफ शेख (Asif Shaikh) की कुछ दिनों पहले तबीयत खराब हो गई थी सेट पर। वह बेहोश हो गए थे जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया था। अब आसिफ ने अपना हेल्थ अपडेट दिया है और बताया कि अब भी वह अपने पैर पर खड़े नहीं हो पा रहे हैं।
कैसी है हालत
इंटरव्यू में आसिफ ने कहा, ‘वो मेरे शूट का दूसरा दिन था। मैंने काफी हैवी पेनकिलर्स लिए थे और कुछ सीन की शूटिंग की थी। मैं खड़ा नहीं हो पा रहा था और ना ही चल पा रहा था। मैं फिर मुंबई वापस आया वो भी व्हीलचेयर पर। मैं फिलहाल पेनकिलर्स और स्टेरॉयड ले रहा हूं और अभी मेरा एमआरआई होने वाला है। मैं फिलहाल बेड रेस्ट पर हूं जबसे मुंबई पर आया हूं। मैं अब भी फ्लोर पर खड़े नहीं हो पा रहा हूं। मैं अभी भी लंगड़ा रहा हूं।’
शो के राइटर के निधन पर बोले
आसिफ ने शो के राइटर और दोस्त मनोज संतोषी के निधन पर भी बात की। उन्होंने कहा, ‘मैंने अपना अच्छा दोस्त खो दिया है। मेरा रिश्ता मनोज संतोषी के साथ कई सालों से है। वह काफी टैलेंटेड थे और अच्छे राइटर भी। उन्होंने मेरी लाइफ में एक जगह खाली कर दी है।’
बता दें कि आसिफ कई साल से टीवी इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत हम लोग से की थी। वह येस बॉस, दिल मिल गए और चिड़िया घर जैसे शो में काम कर चुके हैं। वह इसके अलावा हसीना मान जाएगी, जोड़ी नंबर 1, करण अर्जुन, एक फूल तीन कांटे और शादी करके फंस गया यार जैसी फिल्मों में भी वह काम कर चुके हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved